30 जून को सेवानिवृत्त शिक्षक वेतनवृद्धि से नहीं रहेंगे वंचित

30 जून को सेवानिवृत्त शिक्षक वेतनवृद्धि से नहीं रहेंगे वंचित
  • शंका समाधान किया
  • बच्छराज व्यास विद्यालय में हुई कार्यशाला
  • प्रस्ताव भजने के संबंध में किया गया मार्गदर्शन

डिजिटल डेस्क, नागपुर. 30 जून को सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों को काल्पनिक वेतनवृद्धि तथा अन्य लाभ के संबंध में पंडित बच्छराज व्यास विद्यालय मेडिकल चौक में कार्यशाला हुई। निजी स्कूल शिक्षक संघ की ओर से कार्यशाला आयोजित की गई। महालेखाकार (द्वितीय) वरिष्ठ लेखाधिकारी सुगंधा अनंत नारायण व स्टीफन चौरी ने शिक्षकों का मार्गदर्शन किया।

शंका समाधान किया

30 जून 2006 से 30 जून 2008 के दरमियान सेवानिवृत्त शिक्षकों के सेवानिवृत्त प्रकरण कंप्यूटराइज नहीं होने से सेवापुस्तिका का अंतिम पृष्ठ, फार्म क्रमांक 6 व पीपीओ आदेश शिक्षणाधिकारी का सिफारिश पत्र संलग्न कर महालेखाकार द्वितीय कार्यालय भेजने की सलाह दी गई। 30 जून 2009 से 30 जून 2023 दरमियान सेवानिवृत्तों के प्रकरण कंप्यूटराइज होने से फार्म क्रमांक 6, पेंशनधारक की अर्जी शिक्षणाधिकारी के माध्यम से भेजने का मार्गदर्शन किया। उपस्थित शिक्षकों ने पूछे सवालों के जवाब देकर उनकी शंकाओं को दूर किया। पूर्व शिक्षक विधायक नागो गाणार ने कहा कि मुख्याध्यापकों की अर्जी पर संस्थाध्यक्ष अथवा सचिव के हस्ताक्षर लेकर शिक्षणाधिकारी के माध्यम से प्रकरण लेखाधिकारी कार्यालय भेजने होंगे। संस्था पदाधिकारी हस्ताक्षर करने में टालमटोल करने पर शिक्षणाधिकारी के हस्ताक्षर से भेजने व उसे मंजूर कराने का प्रयास किया जाएगा। सेवानिवृत्तों के प्रकरणों का यथाशीघ्र निपटारा करने में सहयोग करने की निजी स्कूल शिक्षक संघ अध्यक्ष प्रमोद रेवतकर ने हामी भरी। प्रस्तावना राधेश्याम गायधने ने रखी। सिद्धार्थ कांबले ने आभार माना। संचालन सिद्धार्थ ओमकार ने किया। तेजराज राजूरकर, ज्ञानेश्वर वाघ, विजय नंदनवार, लोकपाल चापले, पवन नेते आदि उपस्थित थे।

Created On :   23 July 2023 6:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story