सड़क हादसा - कांक्रीट मिक्सर वाहन ने मोपेड को मारी टक्कर

सड़क हादसा - कांक्रीट मिक्सर वाहन ने मोपेड को मारी टक्कर
  • संतुलन बिगड़ने से गिरे
  • छुटि्टयों में भाई आया था घर
  • मोपेड को टक्कर

डिजिटल डेस्क, बुटीबोरी. भाई के साथ किताबें लाने जाते समय हुए सड़क हादसे में बहन की मौत हो गई। वहीं, भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा शनिवार की दोपहर करीब 12 बजे के आसपास बुटीबोरी एमआईडीसी मार्ग पर हुआ।

संतुलन बिगड़ने से गिरे

जानकारी के अनुसार, ड्रीम कॉलोनी नंबर-1, बुटीबोरी निवासी तनिषा नीलकंठ कावले (17) अपने भाई गौरव नीलकंठ कावले (21) के साथ एक्टिवा (क्रमांक एमएच- 40 सीके- 1676) से बुटीबोरी की ओर जा रही थी। इस बीच एमआईडीसी मार्ग पर अचानक मोपेड के सामने मवेशी आ जाने से गौरव का संतुलन बिगड़ गया और दोनों नीचे गिर पड़े। तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार कांक्रीट मिक्सर वाहन (क्रमांक टीएस-06, यूबी- 2154) के पीछे के पहिए ने तनिषा को रौंद दिया। सिर पर पहिए जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, गौरव को मामूली चोटें आईं। सूचना मिलते ही बुटीबोरी पुलिस मौके पर पहुंची। घायल गौरव को समीपस्थ निजी अस्पताल में भर्ती किया गया। पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। कांक्रीट मिक्सर वाहन को जब्त कर आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। आगे की जांच बुटीबोरी पुलिस कर रही है।

छुटि्टयों में भाई आया था घर

जानकारी के अनुसार, तनिषा हुड़केश्वर, नागपुर स्थित सेंट पॉल हाईस्कूल में कक्षा 12वीं की छात्रा थी। वहीं भाई गौरव लाखनी में एग्रीकल्चर का प्रशिक्षण ले रहा है। छुट्‌टी होने पर गौरव बुटीबोरी आया था। मूलत: टाकलघाट निवासी नीलकंठ कावले, टाकलघाट के पूर्व सरपंच भी रह चुके हैं।

Created On :   23 July 2023 4:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story