1 तारीख को हो शिक्षकों कोे वेतन का भुगतान

1 तारीख को हो शिक्षकों कोे वेतन का भुगतान
  • 20 तारीख तक बिल जमा नहीं करने वालों पर हो कार्रवाई
  • महीनों से लंबित हैं शिक्षकों की समस्याएं

डिजिटल डेस्क, नागपुर. विधायक सुधाकर अडबाले ने मनपा के शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की समस्याआें को लेकर मनपा आयुक्त डॉ. अभिजीत चौधरी के साथ बैठक की और लंबित समस्याओं को एक महीने में हल करने की सूचना दी। 1 तारीख को मनपा के शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को वेतन का भुगतान होना चाहिए।

वेतन में हर महीने होती है देरी : मनपा के अंतर्गत लगभग 100 प्राथमिक और 29 माध्यमिक विद्यालय हैं। वहां के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों की कई समस्याएं कई महीनों से लंबित हैं। विधायक सुधाकर अडबाले ने समस्या के समाधान के परामर्श बैठक बुलाकर उसमें सभी मुद्दों पर चर्चा की। शिक्षण और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के वेतन में हर महीने देरी होती है। इसलिए हर महीने की 20 तारीख तक बिल का अनुरोध किया जाना चाहिए और वेतन का भुगतान 1 तारीख को किया जाना चाहिए। 20 तारीख तक बिल जमा नहीं करने वाले प्रधानाध्यापकों पर कार्रवाई की जाए।

आयुक्त ने दिया आश्वासन : 7वें वेतन आयोग का बकाया, चयन, वरिष्ठ श्रेणी, जीपीएफ वेतन पर्ची, डीसीपीएस, एनपीएस वेतन पर्ची, माध्यमिक सेवा पुस्तिकाएं, चिकित्सा भत्ते, शिक्षा विभाग में रिक्तियां, अनुकंपा मामले, प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक में मानधन पर कार्यरत शिक्षकों को सेवा में स्थायी किया जाए। मनपा आयुक्त डाॅ. अभिजीत चौधरी ने आश्वासन दिया कि शिक्षकों की समस्याओं का सकारात्मक समाधान किया जाएगा।

Created On :   9 Sept 2023 7:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story