नागपुर से यूपीएससी में देश का दूसरा टॉपर, भारतीय सूचना सेवा में हुआ चयन

नागपुर से यूपीएससी में देश का दूसरा टॉपर, भारतीय सूचना सेवा में हुआ चयन
  • नागपुर से यूपीएससी में देश का दूसरा टॉपर
  • परिवार में जश्न
  • मिल रही बधाईयां

डिजिटल डेस्क, नागपुर| युवा पत्रकार सौरभ खेकडे ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) आयोजित भारतीय सूचना सेवा (आईआईएस) की नियुक्ति प्रक्रिया में बाजी मारी है। गुरुवार को नतीजे घोषित हुए थे। मानेवाड़ा में रहने वाला सौरभ मूलत: मध्यप्रदेश स्थित छिंदवाड़ा जिले के सौंसर का निवासी है। आईआईएस नियुक्ति प्रक्रिया में 100 में 75 अंकों के साथ देश में दूसरे स्थान पर रहा, जबकि प्रथम टॉपर अंकित कुमार ने 76 अंक प्राप्त किए हैं।

सौरभ ने वर्ष 2015 में संतरा नगरी से पत्रकारिता की शुरुआत की थी। शिक्षा, विधि, मानवाधिकार जैसे विविध क्षेत्रों पर 8 वर्ष से अधिक का अनुभव है। ग्रेजुएशन इन मास कम्यूनिकेशन, एमए पॉलिटिकल साइंस और बैचलर ऑफ लॉ (एलएलबी) की पढ़ाई पूरी की। सौरभ को वर्ष 2019 में स्वर्गीय सत्यपाल पटाईत उत्कृष्ट युवा पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है। सौरभ के नाना रामाकोना निवासी भाऊराव चौधरी वरिष्ठ पत्रकार हैं। उनके पिता विट्ठल खेकडे व्यवसायी और माता रेखा खेकडे गृहिणी हैं। सौरभ ने अपनी सफलता का श्रेय अपने नाना, माता-पिता और सभी सहयोगियों को दिया है।

Created On :   14 July 2023 7:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story