- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- कोकर्डा पहाड़ी पर ग्यारह जुआरी...
दबिश: कोकर्डा पहाड़ी पर ग्यारह जुआरी रंगेहाथ गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, सावनेर नागपुर। सावनेर थाना क्षेत्र में कोकर्डा पहाड़ी पर जुआ खेल रहे 11 जुआरियों को सावनेर पुलिस ने रंगेहाथ धरदबोचा। गुप्त सूचना मिलने पर मंगलवार को पुलिस कार्रवाई की।
यह हैं आरोपी : पुलिस ने दबिश देकर आरोपी रामदास निमाजी नादगवने (50), नवीन गुजरखेड़ी, संजय भाऊराव नागनवरे (41), जलालखेड़ा, गौरव देवानंद लोणारे (26), मोहपा, राजेंद्र मधुकर कुंभारे (34) धापेवाड़ा, नंदलाल ईश्वर बाजनघाटे (39), चिरंजी बड़ेगांव, मनोज देवराव बरवल (38), धापेवाड़ा, नरेंद्र रमेश बोकटे, मोहपा, सतीश दादाराव खोबरागड़े (40), कलमेश्वर, कुणाल कैलास पाटील (38) वाड़ी, नागपुर, योगेश संतोष देवते (51), मोहपा तथा राकेश धनराज घोरमाड़े (28), ऐसे कुल 11 लोग रंगेहाथ जुआ खेलते हुए पकड़े गए। आरोपियों से नकदी 17,340 रुपए, 1 चारपहिया एवं 4 दोपहिया, 12 मोबाइल, ऐसा कुुल 6,12,340 रुपए का माल जब्त किया गया है। सभी के खिलाफ महाराष्ट्र जुआ निवारण अधिनियम की धारा 12 के तहत मामला दर्ज किया गया। कार्रवाई उपविभागीय पुलिस अधिकारी अजय चांदखेड़े के मार्गदर्शन व थानेदार रवीन्द्र मानकर, सहायक थानेदार शरद भस्मे, पुलिस हवलदार सुरेंद्र वासनिक, रवि मेश्राम, रवींद्र चटप, ललित उईके, अविनाश बलबीर, दाउद मोहम्मद आदि ने की।
Created On :   4 Oct 2023 2:41 PM IST