सफाईकर्मी व कचरा बीनने वाले निकले चोर

सफाईकर्मी व कचरा बीनने वाले निकले चोर
  • होटल से कॉम्प्रेसर मशीन और भट्ठी के ढक्कन चुराए
  • 5 गिरफ्तार, आरोपियों में 4 महिलाएं
  • दो मामले उजागर, 2.96 लाख का माल जब्त

डिजिटल डेस्क, नागपुर. पांचपावली पुलिस ने पांच चोरों के एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जिसमें 4 महिलाएं शामिल हैं। यह गिरोह रात में चोरी करने निकलता था। गिरोह से चोरी के दो मामले उजागर कर उनसे करीब 2 लाख 96 हजार रुपए का माल जब्त किया गया है। यह गिरोह रात में सफाईकर्मी व कचरा बीनने वाले बनकर निकलता था और मौका पाकर वारदात को अंजाम देता था।

यह हैं आरोपी

छापरू नगर चौक, हनीलिशा अपार्टमेंट निवासी ललित दिनेश बेताला (36) ने पांचपावली थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस को बताया कि, काश्मीरी गली, कमाल चौक रोड पर नाकोडा इंटरप्राइजेस से करीब 30 हजार रुपए की दो इनवर्टर बैटरी अज्ञात चोर 17 से 19 जून के बीच चुरा ले गए। जांच के दौरान पुलिस को गुप्त सूचना व तकनीकी अाधार पर जानकारी मिली कि, आरोपी रात के समय सफाईकर्मी व कचरा बीनने वाला बनकर चोरी करते हैं। पश्चात पुलिस ने खोजबीन कर आरोपी गजेद्राबाई विजय गोसावी (40), सविता दिनेश गोसावी (30), पवित्रा नटवर गोसावी (35), ज्योति जयराम गोसावी (30), गायत्री नगर, जगनाड़े चाैक, गायत्री मंदिर के पीछे काेतवाली और मो. अनवर खान मो. अख्तर खान (32), बर्फ फैक्टरी के पास ताजबाग, सक्करदरा निवासी को धरदबोचा। आरोपियों ने पूछताछ में चोरी करने की बात कबूल की।

होटल से कॉम्प्रेसर मशीन और भट्ठी के ढक्कन चुराए

पूछताछ में अारोपियों ने बताया कि, उन्होंने लकड़गंज थाना क्षेत्र के आजमशाह चौक में एक होटल से 3 एसी काॅम्प्रेसर मशीन व भट्ठी के ढक्कन सहित करीब 66 हजार रुपए का माल भी चुराया है। आरोपियों से चोरी के दो मामले उजागर कर उनसे घटना के समय उपयोग किया गया ऑटो (एम.एच.-49-ए.आर.-2484) सहित 2.96 लाख रुपए का माल जब्त किया। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पांचपावली के वरिष्ठ थानेदार वैभव जाधव व द्वितीय पुलिस निरीक्षक महेंद्र अंभोरे के नेतृत्व में कार्रवाई की गई।

Created On :   4 July 2023 7:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story