- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- उपमुख्यमंत्री अजित पवार के लिए...
उपमुख्यमंत्री अजित पवार के लिए बंगले की तलाश जारी
- पवार के लिए बंगले की तलाश जारी
- उपमुख्यमंत्री अजित पवार के लिए चाहिए बंगला
डिजिटल डेस्क, नागपुर. उपमुख्यमंत्री अजित पवार के लिए बंगले का चयन करने में लोक कर्म विभाग (पीडब्ल्यूडी) के पसीने छूट रहे हैं। पीडब्ल्यूडी ने उनके लिए सिविल लाइन्स का सह पुलिस आयुक्त बंगला, सदर का मेट्रो ऑफिस व नाग भवन का अध्ययन किया। पार्किंग के साथ ही सुरक्षा आडिट भी हुआ। शासकीय आवास आवंटन समिति ने तीनों बंगलों पर गंभीरता से विचार के बाद सह पुलिस आयुक्त बंगला व मेट्रो आफिस का प्रस्ताव सरकार को भेजा, मगर सरकार की तरफ से अभी तक कोई प्रतिसाद नहीं मिला है। विभागीय आयुक्त शासकीय आवास आवंटन समिति के अध्यक्ष हैं।
मेट्रो ऑफिस में पहले रहते थे आईपीएस : प्रशासन ने सदर के जिस मेट्रो ऑफिस का प्रस्ताव सरकार को भेजा है, वहां पहले आईपीएस अधिकारी रहते थे। यह बंगला काफी बड़ा है। बाद में यहां मेट्रो ऑफिस बन गया। मेट्रो ऑफिस दीक्षाभूमि के पास शिफ्ट हो जाने के बाद से यह बंगला खाली पड़ा हुआ है।
और दो बंगलों पर हो रहा विचार : सरकार से प्रतिसाद नहीं मिलने पर पीडब्ल्यूडी उपमुख्यमंत्री के लिए और दो बंगलों पर विचार कर रही है। विभाग ने इन बंगलों का खुलासा नहीं किया, लेकिन शीघ्र प्रतिसाद नहीं मिलने पर इन दो बंगलों का प्रस्ताव सरकार को भेजा जाएगा।
चयन होने के बाद सजावट
सरकार उपमुख्यमंत्री के लिए जिस बंगले का चयन करेगी, उसके रंगरोगन, दुरुस्ती व सजावट का काम लोक कर्म विभाग शुरू कर देगा। पवार के बंगले की खुबसूरती में कोई कमी न रहे, इसका पूरा ख्याल रखने का दावा अभी से किया जा रहा है।
Created On :   7 Aug 2023 6:41 PM IST