- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- दूसरी कक्षा के छात्र सिद्धार्थ ने...
दूसरी कक्षा के छात्र सिद्धार्थ ने उत्तीर्ण की एमएससीआईटी परीक्षा
- हासिल की बड़ी उपलब्धि
- दूसरी कक्षा के छात्र सिद्धार्थ की उपलब्धि
- सिद्धार्थ ने उत्तीर्ण की एमएससीआईटी परीक्षा
डिजिटल डेस्क, नागपुर. शहर के महल निवासी और दूसरी कक्षा के छात्र सिद्धार्थ खापेकर ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। महज 11 वर्ष की उम्र में उन्होंने महाराष्ट्र स्टेट सर्टिफिकेट इन इनफरमेशन टेक्नोलॉजी (एमएससीआईटी) परीक्षा उत्तीर्ण की है। वैसे तो अधिकांश विद्यार्थी 10वीं कक्षा में आने के बाद यह परीक्षा देते हैं, लेकिन बचपन से ही कंप्यूटर में रूचि रखने वाले सिद्धार्थ ने कम उम्र में यह कमाल कर दिखाया है। सिद्धार्थ के पिता युवराज प्रिंटिंग व्यवसाय से जुड़े हैं। उन्होंने बताया कि अपने व्यवसाय के कारण वो घर में भी कंप्यूटर पर काम किया करते थे, सिद्धार्थ की उम्र महज 4 माह की ही थी कि वह भी कंप्यूटर की ओर आकर्षित होने लगा। जैसे-जैसे उसकी उम्र बढ़ती गई, वह कंप्यूटर में और पारंगत होने लगा। स्कूल में पढ़ाई में अव्वल आने वाले सिद्धार्थ ने वर्ष 2020 में यह परीक्षा दी थी। हाल ही में इसका परिणाम आया, जिसमें वह 53 प्रतिशत अंकों के साथ पास हुआ है। संभवत: इतनी कम उम्र में परीक्षा पास करने वाला वह प्रदेश का पहला विद्यार्थी है। उसका परिवार जल्द ही रिकार्ड पंजीयन संस्थाओं से संपर्क करेगा। सिद्धार्थ की माता पल्लवी खापेकर, परिवार जनों और स्कूल शिक्षकों में उसकी इस उपलब्धि से खुशी की लहर है।
Created On :   11 July 2023 6:19 PM IST