शंभरकर हत्याकांड : बदनामी से आहत होकर की थी पड़ोसी की हत्या

शंभरकर हत्याकांड :  बदनामी से आहत होकर की थी पड़ोसी की हत्या
  • बदनामी से आहत था
  • की थी पड़ोसी की हत्या
  • शंभरकर हत्याकांड में खुलासा

डिजिटल डेस्क, नागपुर. बेला थाना क्षेत्र के चिखलापार में शुक्रवार को अक्सर बदनामी करने को लेकर उपजे विवाद में 2 युवक व एक नाबालिग ने मिलकर पड़ोसी की लाठी व डंडे से पिटाई कर हत्या कर दी। वहीं बीचबचाव करने पहुंची मृतक की मां से भी धक्का-मुक्की कर घायल कर दिया।

पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक सुनील शंभरकर को शक था कि, पड़ोस में रहने वाले प्रज्वल नरेश मोरे (19) व आनंद नामदेव पाटील (26) का पत्नी से अवैध संबंध है। अक्सर इस बात को लेकर दोनों की बदनामी किया करता था। शुक्रवार की सुबह करीब 10 बजे के दौरान सुनील घर के सामने से जा रहा था। वहीं घर के सामने प्रज्वल नरेश मोरे, आनंद नामदेव पाटील व एक विधिसंघर्ष बालक तीनों खड़े थे। युवकों की बदनामी करने की बात को लेकर उनका सुनील के साथ विवाद होने लगा। तैश में आकर तीनों ने सुनील की लाठी से पिटाई शुरू कर दी। इस बीच विवाद होता देख सुनील की मां शोभाबाई मौके पर पहुंची तो उसके साथ भी धक्का-मुक्की करते हुए घायल कर दिया।

घटना का पता चलते ही बेला पुलिस मौके पर पहुंची व पंचनामा किया। गंभीर रूप से घायल सुनील को अस्पताल रवाना किया गया। जहां बीच रास्ते में ही सुनील की मौत हो गई। फरियादी रोहित शंभरकर की रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ बेला पुलिस स्टेशन में भादंवि की धारा 302, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से आरोपियों को दो दिन पीसीआर में भेजा गया। वहीं विधिसंघर्षग्रस्त बालक को बालसुधार गृह भेजा गया। आगे की जांच उपविभागीय पुलिस अधिकारी पूजा गायकवाड़ के मार्गदर्शन में बेला के थानेदार अजीत कदम कर रहे हैं।

Created On :   30 July 2023 7:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story