बस में शार्ट-सर्किट - मची अफरा-तफरी

बस में शार्ट-सर्किट - मची अफरा-तफरी
  • मची अफरा-तफरी
  • बस में शार्ट-सर्किट

डिजिटल डेस्क, नागपुर. कारंजा लाड़ जाने वाली एसटी महामंड़ल की बस में शनिवार की शाम को शार्ट सर्किट होने से आग लग गई। चालक की सतर्कता से अनहोनी टल गई, लेकिन आग लगने से कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल रहा। भंडारा डिपो की बस (एम.एच.-31-सी.यू.-8195) शाम को मोरभवन बस स्टैंड से कारंजा लाड़ के लिए रवाना हो रही थी, तभी चालक के केबिन में अचानक शार्ट सर्किट होने से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। खतरे को भांपकर सभी जान हथेली पर लेकर बस से उतर गए। मनपा के दमकल विभाग को सूचना दी गई, लेकिन दमकल कर्मी पहुंचने के पूर्व ही बस के चालक ने जान जोखिम में डालकर बस में लगे अग्निशमन यंत्र से आग पर काबू पा लिया और एक बड़ी अनहोनी टल गई।

Created On :   23 July 2023 7:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story