फ्लैट में पहुंचा सांप, अलमारी के नीचे घुसा

फ्लैट में पहुंचा सांप, अलमारी के नीचे घुसा
  • अलमारी के नीचे घुसा
  • फ्लैट में पहुंचा सांप

डिजिटल डेस्क, नागपुर. बारिश के कारण जमीन पर रेंगने वाले जीव जंतु सक्रीय होकर घर में घुस रहे हैं। सांपों का घर में निकलना आए दिन की घटना हो गई है। ऐसी एक घटना शनिवार को सामंने आई। सोनेगाव के एचबी इस्टेट के कोणार्क फ्लैट में सांप दिखाई दिया। डरे हुए नागरिकों ने सीधा पुलिस स्टेशन में फोन लगाया। सोनेगांव पुलिस ने इसकी जानकारी सर्पमित्र शुभम परोडे को दी। उसने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर देखा, तो सांप अलमारी के नीचे छिपा था। उसने उसे सावधानीपूर्वक पकड़ा और बाद में जंगल में छोड़ दिया।

Created On :   30 July 2023 6:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story