पहल: रक्तदान-नेत्रदान-देहदान-अंगदान अभियान शुरू

रक्तदान-नेत्रदान-देहदान-अंगदान अभियान शुरू
कलामंच का नववर्ष संकल्प

डिजिटल डेस्क, नागपुर । कलामंच की ओर से स्नेह मिलन का आयोजन स्नेहांचल परिसर में किया गया, जिसमें नववर्ष संकल्प चार दान अभियान की शुरुआत हुई। कार्यक्रम में सेवानिवृत्त आईपीएस डॉ. भूषण कुमार उपाध्याय, साहित्यकार डॉ. आभा सिंह, रश्मि मदनकर, डॉ. रेणु बाली और कलामंच के संस्थापक नरेंद्र सतीजा उपस्थित थे। "चार धाम उतने ही पावन जितने चार दान रक्तदान-नेत्रदान-देहदान-अंगदान’ नववर्ष अभियान का उद्घाटन अतिथियों द्वारा पोस्टर का विमोचन कर किया गया। आरंभ में विख्यात व्यंग्यशिल्पी मधुप पांडेय को श्रद्धांजलि दी गई।

अतिथि स्वागत डाॅ. आशीष मोदी, श्रीचंद चावला, विमलेश सूर्यवंशी, जयमाला तिवारी, अविनाश बागडे आदि ने किया। प्रास्ताविक अनिल मालोकर ने किया। कार्यक्रम में विशेष रूप से श्यामली फाऊंडेशन की संस्थापिका सुचित्रा झाम, चंद्रकांत चावरे, डा. जी एस खंडेलवाल को सम्मानित किया गया। कलामंच की सेवाओं की सराहना करते हुए डा. उपाध्याय ने कहा कि मानव सेवा को समर्पित यह अभियान अनुकरणीय है। भारतीय संस्कृति विश्व में सर्वश्रेष्ठ है। मन की बात में डाॅ. आशीष मोदी, संतोष बुधराजा, डाॅ. रवि गिरहे, अविनाश बागडे व विमलेश सूर्यवंशी की प्रस्तुति रोचक रही। संचालन नरेंद्र सतीजा ने किया। आभार संतोष बुधराजा ने माना। कार्यक्रम में हरीश त्रिलोकानी, विलास वैतागे, दयाशंकर तिवारी, गौरव जैन आदि की उपस्थिति रही।

Created On :   4 Jan 2024 6:03 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story