- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- नवोदय व छात्रवृत्ति परीक्षा की...
नवोदय व छात्रवृत्ति परीक्षा की स्पेशल क्लास
डिजिटल डेस्क, नागपुर. नवोदय व छात्रवृत्ति परीक्षा में सरकारी तथा अनुदानित स्कूलों के विद्यार्थियों का उत्तीर्ण होने का प्रतिशत काफी कम रहता है। उसे बढ़ाने के लिए जिला शिक्षणाधिकारी रवींद्र काटोलकर ने विद्यार्थियों को अलग से मार्गदर्शन के लिए स्पेशल क्लास लेने की मुख्याध्यापकों के शैक्षणिक मंथन मंच की बैठक में सूचना दी।
शिक्षा विभाग का उपक्रम
बैठक में काटोलकर ने कहा कि शिक्षा विभाग की ओर से विविध शैक्षणिक उपक्रम चलाए जाते हैं। वाचनालय विकास, प्रयाेगशाला उपाय योजना, हस्त लिखित लेखन आदि उपक्रमों पर वार्षिक नियोजन अनुसर अमल किया जा रहा है। आने वाले समय में नवोदय और छात्रवृत्ति परीक्षा ली जाने वाली है। विद्यार्थियों को इन परीक्षाओं के लिए तैयार करने सभी अनुदानित, जिप तथा नगर परिषद के माध्यम से चलाए जाने वाले स्कूलों में परीक्षा का अभ्यास कराने 1 अक्टूबर से परीक्षा होने तक स्पेशल क्लास लगाने का आह्वान किया है।
विज्ञान प्रदर्शनी की तैयारी
राष्ट्रीय विज्ञान प्रदर्शनी, इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी की पूर्व तैयारी करने शालेय स्तर पर विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। 20 सितंबर से 10 अक्टूबर के दरमियान शालेय स्तर पर प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। प्रदर्शनी में भाषा, विज्ञान, गणित, सामाजिक शास्त्र, कला, कार्यानुभव आदि विषयों का समावेश रहेगा। मुख्याध्यापकाें व शिक्षकों से शैक्षणिक सामग्री तैयार कर सहभागी होने का आह्वान किया गया है।
100 दिन का प्रकल्प
15 अक्टूबर से गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2023 तक 100 दिन वाचन, लेखन प्रकल्प पर अमल करने का तय हुआ है। इस प्रकल्प पर अमल तथा उसके परिणाम की पड़ताल, उसी के साथ अंकगणित सुधार उपक्रम पर मुख्याध्यापकों से 30 सितंबर तक अपना पक्ष लिखित में प्रस्तुत करने की शिक्षणाधिकारी ने जानकारी दी है।
Created On :   9 Sept 2023 7:33 PM IST