- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- विकास की रफ्तार - पुलिस लाइन टाकली...
विकास की रफ्तार - पुलिस लाइन टाकली से काटोल नाका तक बनेगा ब्रिज
- ठेकेदारों को बुलडोजर से डरना होगा
- पुलिस लाइन टाकली से काटोल नाका तक बनेगा ब्रिज
डिजिटल डेस्क, नागपुर. अलग अलग विकास कार्याें का केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी और राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के हाथों शनिवार को भूमिपूजन और लोकार्पण किया गया। पुलिस लाइन टाकली तालाब के पुनरूज्जीवन का भी भूमिपूजन किया गया। इस दौरान गडकरी ने कहा कि पुलिस लाइन टाकली से काटोल नाका तक दुर्घटना रोकने के लिए उड़ानपुल बनाया जाएगा। इसके अलावा, 2400 करोड़ रुपए से नाग नदी स्वच्छता के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है।
सीधी चेतावनी - ठेकेदारों को बुलडोजर से डरना होगा
सख्ती दिखाते हुए उन्होंने 11 तालाबों के कामों को खराब करने वाले ठेकेदारों को निलंबित कर काली सूची में डालने का भी निर्देश दिया और कहा कि खराब काम करने वाले ठेकेदार को बुलडोजर का सामना करना पड़ेगा। 1 हजार करोड़ का डीपीआर 2 विधानसभा क्षेत्र के लिए निधि देने का प्रावधान होगा। अब बरसात होने पर ड्रेनेज लाइन में जलजमाव को देखने के लिए आयुक्त के साथ दौरा करूंगा। शहर में नाले की सफाई को गंभीरता से पूरा नहीं किया जाता है। जलजमाव समेत विकास योजना की देख-रेख के लिए नीरी के पूर्व निदेशक शिरीष वटे, डॉ. दास को शामिल करने का निर्देश दिया।
4 खास बातें
गडकरी ने कहा कि फ्रांस की कंपनी विवोलिया को फटकार लगाई थी। तीन प्रमुख गलती के कारण कन्हान में बिजली की फीडर लाइन नहीं, पर्याप्त बिजली आपूर्ति नहीं होने से 24 घंटे जलापूर्ति पर्याप्त नहीं हो पा रही है।
अजनी मुख्य रेलवे स्टेशन और गोधनी का विकास कार्य हो रहा है। फाइव स्टार रूप में अजनी का पुल बनाया जा रहा है। 1200 करोड़ की लागत से लॉजिस्टिक पार्क तैयार किया जाएगा। इस पार्क में ट्रकों और वाहनों को खड़े करने के लिए सुविधा होगी।
मिहान में इन्फोसिस, टेक महिन्द्रा समेत कई कंपनियां आ चुकी हैं। विदर्भ के 68 हजार युवाओं को रोजगार मिला है। अब करीब 1 लाख युवाओं को रोजगार देने के लिए प्रयास कर रहे हैं।
450 करोड़ की लागत से वाड़ी के समीप पीकेवी की जमीन पर 5 स्टार होटल के रूप में एग्रो कन्वेशन बनाने का प्रयास हो रहा है।
Created On :   6 Aug 2023 4:19 PM IST