- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- एसटी महामंडल के भी तेवर कड़े-...
एसटी महामंडल के भी तेवर कड़े- मांगें पूरी करें, नहीं तो आंदोलन
- आंदोलन की तैयारी
- किसी संगठन ने जानकारी नहीं दी
डिजिटल डेस्क, नागपुर. एसटी महामंडल के कुछ कर्मचारियों ने विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन का संकेत दिया है। जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र एसटी कामगार संगठन की ओर से महंगाई भत्ता बकाया, घर किराए का बकाया, 7वां वेतन आयोग लागू करने, ड्रेस सिलाई के पैसे बढ़ाने, आउटडेटेट बसों को बाहर निकालने आदि मांगों को लेकर असंतोष है। इन मांग को लेकर संगठन ने 11 सितंबर को मुंबई के आजाद मैदान में और 13 सितंबर से हर जिले में आंदोलन करने की तैयारी दिखाई है। वहीं, एसटी महामंडल ने ऐसे कर्मचारियों पर निलंबन की कार्रवाई तक तैयारी रखी है। ऐसे में क्या कर्मचारी आंदोलन में शामिल होंगे या नहीं, इसकी ओर ध्यान लगा है, क्योंकि आंदोलन से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
आंदोलन की तैयारी
अजय हट्टेवार, राज्य उपाध्यक्ष के मुताबिक कई बार मांग होने के बाद भी केवल 8 की जगह 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता देना कर्मचारियों के लिए खानापूर्ति के बराबार है। ऐसेे में संगठन की ओर से आंदोलन किया जाएगा।
महाराष्ट्र एसटी कामगार संगठन किसी संगठन ने जानकारी नहीं दी है
एस. गबने, उप-महाव्यवस्थापक, एसटी महामंडल के मुताबिक अभी हमारी ओर से आंदोलन को लेकर कोई तैयारी नहीं है, क्योकि किसी भी संगठन की ओर से जानकारी नहीं दी है।
Created On :   10 Sept 2023 5:28 PM IST