नागपुर: राज्य सरकार जनता के साथ विश्वासघात कर रही

राज्य सरकार जनता के साथ विश्वासघात कर रही
  • कोराडी में बिजली प्रकल्प को मंजूरी मिलने पर बोले मुत्तेमवार
  • जनता के साथ विश्वासघात कर रही राज्य सरकार

डिजिटल डेस्क, नागपुर | कोराडी में बिजली प्रकल्प की मंजूरी को लेकर कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विशाल मुत्तेमवार ने राज्य सरकार की आलोचना की है। उन्होंने कहा है-एकतरफा निर्णय लेकर राज्य सरकार जनता से विश्वासघात कर रही है। प्रकल्प के लिए जनसुनवाई नियमों का उल्लंघन करनेवाली है। नागरिकों ने न्यायालय में अपील की है। न्यायालय का निर्णय लंबित है। न्यायालय के निर्णय के बिना राज्य मंत्रिमंडल ने बिजली प्रकल्प को मंजूरी दी है।

नियमों का उल्लंघन

किसी भी नए बिजली प्रकल्प को शुरू करने के लिए उसके परिणाम व प्रदूषण के संबंध में विचार करना पड़ता है। पर्यावरण प्रभाव मूल्यांकन की रिपोर्ट सकारात्मक आने पर ही बिजली प्रकल्प तैयार किया जाता है। इस नियम का पालन नहीं किया गया है। पर्यावरण व वनमंत्रालय के िनयमों का उल्लंघन किया जा रहा है। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितीन गडकरी ने प्रस्तावित बिजली प्रकल्प को रद्द करने के लिए ऊर्जामंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखा। राज्य मंत्रिमंडल की मंजूरी से लगता है कि गडकरी का पत्र भी दिखावा था।

Created On :   22 Oct 2023 6:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story