- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- डेंगू का डंक : उपराजधानी और आसपास...
डेंगू का डंक : उपराजधानी और आसपास गांवों में असर
- ग्रामीण में 1 मरीज के मौत की जिप ने पुष्टि की
- शहर में 250, ग्रामीण में 269 मरीज
डिजिटल डेस्क, नागपुर. डेंगू डरा रहा है। शहर और गांवों में बराबरी का प्रकोप जारी है। नागपुर शहर में डेंगू के पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 250 के पार चला गया है। ग्रामीण क्षेत्र में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 269 पर पहुंच गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने नागपुर में डेंगू के बढ़ने पर चिंता जताई है। राज्य में सर्वाधिक डेंगू के मरीज नागपुर जिले में बताए जाते हैं। डेंगू से ग्रामीण क्षेत्र में 1 मृत्यु की जिप स्वास्थ्य विभाग ने पुष्टि की है। नागपुर शहर में डेंगू संदिग्ध 6 मौत हुई है। हालांकि महानगर पालिका ने हाई कोर्ट में पेश हलफनामे में शहर में डेंगू से एक भी मृत्यु नहीं होने का दावा किया है।
ग्रामीण क्षेत्रों में अलर्ट
डेंगू के मरीज मिलने पर जिला परिषद का स्वास्थ्य विभाग ग्रामीण क्षेत्र में अलर्ट मोड में है। डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में फॉगिंग शुरू की गई है। जिला परिषद स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के अनुसार 53 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के कार्यक्षेत्र में 486 फॉगिंग मशीन हैं। सभी चालू स्थिति में हैं। जहां पॉजिटिव मरीज मिले, उसी क्षेत्र में फॉगिंग की आवश्यकता है। डेंगू प्रतिबंधक उपाययोजना के शासन के दिशा-निर्देशों का पालन किया जा रहा है। शहर में डेंगू के मरीजों की बढ़ती संख्या पर राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने मनपा स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र भेजकर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। कंटेनर सर्वेक्षण बढ़ाकर मच्छरों की उत्पत्ति स्थलों की खोज मुहिम चलाकर उसे नष्ट करने की दिशा में ठाेस कदम उठाने के लिए कहा है।
निजी अस्पतालों में भीड़
अगस्त महीने में शहर में 208 डेंगू पॉजिटिव मिले। यह आंकड़े मनपा अस्पतालों के हैं। निजी अस्पतालों में मरीजों की भीड़ लग रही है। मौके का फायदा उठाकर िनजी अस्पतालों में मरीजों की लूट मची है। सरकार ने डेंगू की जांच के रेट 625 रुपए तय किए हैं। डेंगू का डर दिखाकर मरीजों से मनमानी फीस वसूल किए जाने की शिकायतें मिल रही हैं। उसे रोक लगाने राज्य के स्वास्थ्य सेवा सहायक संचालक डॉ. वी. बी. खतगांवकर ने मनपा स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र भेजकर मरीजों की लूट रोकने के लिए ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।
स्वास्थ्य विभाग के निर्देश
डेंगू मरीजों की संख्या बढ़ने पर राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने मनपा को पत्र भेजा है। डेंगू के लार्वा का सर्वेक्षण, बुखार के मरीजों की खोज मुहिम, रक्तजल नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजने, मच्छरों की उत्पत्ति स्थलों में गप्पी मछलियां छोड़ने, नागरी स्वच्छता अभियान चलाने, कंटेनर सर्वेक्षण बढ़ाने, अतिसंवेदनशील इलाकों में कीटनाशक छिड़काव, सप्ताह में एक दिन सूखा दिन मनाने, नागरिकों में जनजागरण कर आवश्यक औषधि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
Created On :   10 Sept 2023 6:51 PM IST