सफर आसान: 528 किमी का सफल ट्रायल, मिलेगी रफ्तार

528 किमी का सफल ट्रायल, मिलेगी रफ्तार
  • पुराने कोच पैदा करेंगे समस्या
  • नागपुर-मुंबई का सफर आसान

डिजिटल डेस्क, नागपुर. अब नागपुर से मुंबई जानेवाली ट्रेनों की रफ्तार 130 तक पहुंच सकेगी। हाल ही में इस लाइन पर नागपुर से इगतपुरी तक ऑटोमैटीक सिग्नलिंग यंत्रण को पूरा किया है। अब केवल वर्धा से बडनेरा के बीच एक छोटा से सेक्शन का ही काम बाकी है। इसे भी जल्दी किया जानेवाला है। जिसके बाद इस लाइन पर गाड़ियों की रफ्तार बढ़ जाएगी। हाल ही में यहां 528 किमी का सफल ट्रायल भी पूरा हुआ है। बता दें कि, इसी तरह कुछ महीनों पहले ही नागपुर से दुर्ग तक का भी ऑटोमेटिक सिग्नलिंग यंत्रणा का काम पूरा हुआ है। जिसके बाद अब मुंबई लाइन पर भी यात्रियों को यह सुविधा मिलनेवाली है।

नागपुर-मुंबई का सफर आसान : अभी तक उपरोक्त लाइन पर चलनेवाली गाड़ियों में सामान्य श्रेणी में रहनेवाली गाड़ियों को 90 की वही दुरंतो व राजधानी श्रेणी की गाड़ियों को 110 की रफ्तार तक चलाया जा रहा था। लेकिन रेलवे ने गाड़ियों की रफ्तार बढ़ाने के लिए पटरियों को और भी मजबूत व सिग्नल प्रणाली को अत्याधुनिक बना दिया है। जिसके कारण अब इस लाइन पर गाड़ियों को प्रति घंटा 130 किमी से चलाया जा सकता है। इससे नागपुर से मुंबई का फासला तय करना और भी आसान हो जाएगा। करीब एक घंटे या इससे ज्यादा की बचत इस सफर में हो सकेगी। जो कि यात्रियों की समय बचत कर सकता है।

पुराने कोच पैदा करेंगे समस्या : इन लाइन पर चलने वाली कुल 13 गाड़ियों में पुराने कोच ही लगे हैं। जो कि उपरोक्त रफ्तार पर नहीं चलने में दिक्कत पैदा करेगी। ऐसे में रेलवे ने इन गाड़ियों के कोच बदलने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। जब तक इन कोच को नहीं बदला जाएगा, तब तक सामान्य गति से ही रेल गाड़ियों को चलाना पड़ेगा। नागपुर मंडल की गाड़ियों की बात करें तो कुल 14 गाड़ियों में 5 से ज्यादा गाड़ियों में एलएचबी कोच नहीं रहने से सक्षम पटरियों का लाभ इन गाड़ियों पर निर्भर रहने वाले यात्री नहीं उठा सकेंगे। जिसमें सेवाग्राम एक्सप्रेस, नागपुर-पुणे एक्सप्रेस, नागपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस आदि गाड़ियां हैं।


Created On :   11 Sept 2023 6:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story