न्याय में देरी, अन्याय है: सर्वेक्षण, रिपोर्ट, प्रस्ताव, मंजूरी और फिर बेसब्र इंतजार, कसक पुरानी है

सर्वेक्षण, रिपोर्ट, प्रस्ताव, मंजूरी और फिर बेसब्र इंतजार, कसक पुरानी है
  • फडणवीस के निर्देश पर आई काम में तेजी
  • इस सप्ताह मनपा भेजेगी राज्य सरकार को रिपोर्ट

डिजिटल डेस्क, नागपुर, नीरज दुबे | उपराजधानी में 22 सितंबर को भारी बरसात से हुए नुकसान को लेकर महानगरपालिका प्रशासन ने सर्वेक्षण रिपोर्ट तैयार कर ली है। रिपोर्ट में 23 से अधिक संपत्ति और सुविधाओं के नुकसान से करीब 275 करोड़ की हानि होने का उल्लेख किया गया है। मनपा के लोककर्म विभाग अौर जिला प्रशासन ने संयुक्त रूप से जायजा लेकर नुकसान की समीक्षा की है।

फडणवीस के निर्देश पर आई काम में तेजी

उपमुख्यमंत्री फडणवीस ने जिला एवं मनपा प्रशासन को दो दिनों में सर्वेक्षण कर नुकसान की रिपोर्ट देने का निर्देश दिया था, लेकिन लगातार बरसात और राहत कार्य के जारी रहने के चलते समयावधि काे बढ़ाकर 2 अक्टूबर तक किया गया था। राज्य सरकार ने प्राथमिक तौर पर नागरिकों को घरो के नुकसान के लिए 10 हजार रुपए, दुकानों के नुकसान के लिए 50 हजार रुपए और छोटे दुकानदारों को 10 हजार रुपए राहत राशि देने की घोषणा की है। मनपा की अंतिम सर्वेक्षण रिपोर्ट इस सप्ताह राज्य सरकार को भेजी जाएगी। जल्द से जल्द सहायता राशि मिलने पर दिसंबर माह तक दुरूस्ती और जीर्णोद्धार को पूरा करने का दावा मनपा के अधिकारी कर रहे हैं।

आपदा प्रबंधन फंड से मिलेगी राशि : नुकसान का सर्वेक्षण कर लिया गया है। राज्य सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग के माध्यम से इसे केन्द्र को भेजा जाएगा। केन्द्रीय आपदा प्रबंधन विभाग से अंतिम मंजूरी मिलने के बाद दुरूस्ती कामाें के लिए फंड दिया जाएगा। इसके तहत केन्द्र सरकार के आपदा प्रबंधन से 50%, राज्य सरकार से 25% राशि मिलने की उम्मीद है। मनपा को भी 25% की हिस्सेदारी को वहन करना होगा।

इस सप्ताह मनपा भेजेगी राज्य सरकार को रिपोर्ट

22 सितंबर को भारी बरसात से अंबाझरी में ओवरफ्लो में बाढ़ की स्थिति बन गई थी। ओवरफलो के पानी से शहर में छोटे नालों के साथ ही रास्तों को भी खासा नुकसान हुआ है। पारडी के नवनिर्मित फ्लाईओवर के डामर की भी परत खराब हो गई है।

10 जोन कार्यालयों के अंतर्गत नाग नदी और पीली नदी के किनारे वाले करीब 11 किमी क्षेत्र में सुरक्षा दीवार, घरों और रास्तों का बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है।

30 किमी क्षेत्र में पानी के तेज बहाव से डामर की सड़कें भी बुरी तरह से ऊखड़ गई हैं। रास्तों के समीप की ड्रेनेज लाइन, पेयजल आपूर्ति लाइन के साथ ही चेंबरों भी क्षतिग्रस्त हुए हैं।

275 करोड़ रुपए के नुकसान का अनुमान मनपा के सभी जोन के अधिकारियों ने तत्काल सर्वेक्षण कर लगाया है। इस सर्वेक्षण रिपोर्ट को अंतिम रूप देकर राज्य सरकार को भेजा जाएगा।

रिपोर्ट में नुकसान का उल्लेख

नाग नदी और पीली नदी की दीवार 150 करोड़

3 पुल क्षतिग्रस्त 45 करोड़

10 जोन में 30 किमी डामर रोड ध्वस्त 30 करोड़

ड्रेनेज, पेयजल सुविधा समेत अन्य दुरूस्ती 50 करोड़

10 हजार निजी संपत्ति का नुकसान

Created On :   2 Oct 2023 4:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story