- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- निलंबित प्रोफेसर ने पुलिस आयुक्त को...
निलंबित प्रोफेसर ने पुलिस आयुक्त को लिखा पत्र, कॉलेज से जुड़े और चार-पांच लोगों के बयान दर्ज
- चार-पांच लोगों के बयान दर्ज
- निलंबित प्रोफेसर ने पुलिस आयुक्त को लिखा पत्र
डिजिटल डेस्क, नागपुर. जीएस कॉलेज के एक निलंबित प्रोफेसर ने पुलिस आयुक्त को पत्र भेजकर कॉलेज प्रबंधन और उससे जुड़े लोग किस प्रकार मानिसक रूप से प्रताड़ित करते हैं, इसका उल्लेख किया है। साथ ही भविष्य में प्रोफेसर गजानन कराडे आत्महत्या प्रकरण की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए निलंबित प्रोफेसरों के बयान दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। इस मामले में शनिवार को भी कुछ लोगों से पूछताछ हुई। जीएस कॉलेज के पूर्व प्राचार्य आरोपी एन.वाई. खंडाईत, तौसीफ पठान, बच्चू पांडे और भावना गट्टूवार के खिलाफ शुक्रवार को बेलतरोड़ी थाने में प्रकरण दर्ज किया गया। कॉलेज प्रबंधन से जुड़े इन लोगों ने प्रोफेसर गजानन कराडे पर मानसिक रूप से दबाव बनाया था। जिसके चलते गजानन कराडे को आत्महत्या करनी पड़ी।
पीड़ित प्रोफेसरों के नाम भी गिनाए : इस प्रकरण कॉलेज के ही बर्खास्त प्रोफेसर हर्षद घाटोल ने पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार को लिखे पत्र में कहा है कि, कॉलेज प्रबंधन का भय दिखाकर जिन प्रोफेसरों के खिलाफ कार्रवाई हुई है उनके बयान दर्ज करें, तो शिक्षा से जुड़े इस मंदिर में किस हद तक शोषण किया जाता है, इसका खुलासा होगा और कराडे को न्याय मिलेगा। इसके लिए घाटोल ने पीड़ित प्रोफेसरों के नाम भी गिनाए हैं। इस मामले में हालांकि, शनिवार को भी पुलिस ने कॉलेज के चार-पांच लोगों के बयान दर्ज किए, लेकिन मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
Created On :   16 July 2023 8:49 PM IST