48.85 लाख से ठगने वाला लखनऊ से गिरफ्तार

48.85 लाख से ठगने वाला लखनऊ से गिरफ्तार
  • ठगी का मामला
  • ठगने वाला लखनऊ से गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नागपुर. केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय अंतर्गत विविध योजनाओं में निवेश करने के लिए खुद को मंत्रालय का अधिकारी बताकर निवेशकों को करीब 48.85 लाख रुपए की चपत लगाने वाले आरोपी अनिरुद्ध आनंद कुमार होशिंग निवासी ब्रह्मघाट, वाराणसी, उत्तर प्रदेश को पुलिस ने लखनऊ से धर दबोचा। प्रकरण की जांच आर्थिक अपराध शाखा पुलिस विभाग के उपायुक्त अर्चित चांडक के मार्गदर्शन में शुरू है।

गिरफ्तार आरोपी से 80 लाख रुपए की बीएमडब्ल्यू कार व नकदी 6300 रुपए जब्त किया गया है। आरोपी के खिलाफ नागपुर के राणा प्रताप नगर थाने में मामला दर्ज है।

निवेश का झांसा : आरोपी ने 1 अक्टूबर 2021 से 25 अक्टूबर 2022 के दरमियान पीड़ित सुनील वसंतराव कुहीकर इंपीरियल बिल्डिंग, जयताला नागपुर निवासी सहित अन्य निवेशकों के साथ निवेश के नाम पर ठगी की। 10 अगस्त को आरोपी पर उक्त थाने में मामला दर्ज किए जाने के बाद पुलिस की एक टीम को उत्तर प्रदेश भेजा गया था। आरोपी को 11 अगस्त को लखनऊ में हाेने की जानकारी मिलने पर पुलिस की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आर्थिक अपराध शाखा पुलिस विभाग के सहायक पुलिस निरीक्षक रिजवान शेख, हवलदार विजय त्रिवेदी, आशीष लक्षणे, सिपाही राघोजी चिलगर, रोहित मटाले ने कार्रवाई की।

Created On :   14 Aug 2023 6:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story