वाडी: आचार संहिता का उल्लंघन न हो इसका ध्यान रखें

आचार संहिता का उल्लंघन न हो इसका ध्यान रखें
  • ग्राम पंचायत चुनाव प्रथम प्रशिक्षण समापन
  • ध्यान रखें आचार संहिता का उल्लंघन न हो

डिजिटल डेस्क, वाडी। मुंबई ग्राम पंचायत चुनाव नियम 1959 की धारा 6 के अनुसार, 5 नवंबर को नागपुर ग्रामीण तालुका में होने वाले आम चुनाव के लिए पहला प्रशिक्षण तालुका चुनाव अधिकारी और नागपुर ग्रामीण तहसीलदार प्रताप वाघमारे के मार्गदर्शन तहसील कार्यालय सभागृह में पूरा किया गया। तहसीलदार प्रताप वाघमारे ने प्रशिक्षणार्थियों को मार्गदर्शन देते हुए आह्वान किया कि वे मतदान केन्द्र पर जाते समय प्राप्त सभी सामग्रियों की जांच कर लें, इस बात का ध्यान रखें कि चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक अपने कर्तव्यों का सही, ईमानदारी एवं सावधानी से पालन करते हुए आचार संहिता का उल्लंघन न हो।

24 ग्राम पंचायतों के आम चुनाव और तीन ग्राम पंचायत उप-चुनाव के लिए 85 केंद्र हैं और 40 हजार 232 मतदाता, 191 मतदाता, 8 क्षेत्रीय अधिकारी चुनाव प्रक्रिया को पूरा करने के लिए हैं। केंद्रीय अध्यक्ष 130 और 390 चुनाव अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया है. तालुका चुनाव अधिकारी के मार्गदर्शन में नायब तहसीलदार विनोद थोरवे, सोनाली वाघ, सचिन शिंदे प्रशिक्षण दे रहे हैं।

Created On :   22 Oct 2023 6:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story