- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- टेकड़ी उड़ान पुल के नीचे लिया अंतिम...
टेकड़ी उड़ान पुल के नीचे लिया अंतिम दिन खानपान का स्वाद
डिजिटल डेस्क, नागपुर. टेकड़ी उड़ान पुल तोड़कर नागपुर रेलवे स्टेशन के सामने 6 लेन सड़क का निर्माण किया जाएगा। दुकानें खाली करने की कोर्ट से मिली मोहलत आज समाप्त हो रही है। कोर्ट के आदेश का पालन कर सभी दुकानें शाम तक खाली हो जाएंगी। हाईकोर्ट में 35 और जिला सत्र न्यायालय में 17 दुकानदारों ने याचिका दायर की थी। हाईकोर्ट ने 30 जून की सुनवाई में दो सप्ताह में दुकानों को खाली करने के आदेश दिए थे। पुल के नीचे अधिकांश खानपान की वस्तुओं के विक्रेताओं की दुकानें हैं। बुधवार को इन दुकानें में ग्राहकों ने खानपान का आखरी स्वाद चखा। दिनभर में 15 दुकानदारों ने दुकानें खाली कर दीं। शेष दुकानदार गुरुवार को खाली करने वाले हैं।
निराशा हाथ लगी : कुछ दुकानदारों ने अदालत का दरवाजा खटखटाया। वहां से निराशा हाथ लगी। नीचली अदालत के फैसले काे हाई कोर्ट में चुनौती दी गई। राज्य सरकार का लोकनिर्माण विभाग और महामेट्रो से दुकानदारों को स्थायी दुकानें आवंटित करने के टाइम बाउंड कार्यक्रम का हलफनामा लेकर दुकानदारों को दो सप्ताह में दुकानें खाली करने का आदेश दिया गया। हाई कोर्ट के आदेश पर दुकानें खाली करने का सिलसिला शुरू हो गया।
पुल तोड़ने की जिम्मेदारी दुकानें खाली कराने में मनपा की भूमिका रही। मनपा खाली दुकानों का कब्जा लेकर राज्य सरकार के लोकनिर्माण विभाग व महामेट्रो को हस्तांतरण करेगी। पुल तोड़ने की जिम्मेदारी राज्य सरकार के लोकनिर्माण विभाग और महामेट्रो के पास है। पुल टूटने के बाद 6 लेन रोड का निर्माणकार्य किया जाएगा।
लीज पर थीं 17 दुकानें : साल 2008 में टेकड़ी उड़ान पुल बनाया गया। पुल के नीचे 175 दुकानों का संकुल तैयार किया गया। दुकानदारों को 30 साल की लीज पर दुकानें आवंटित की गईं। इस बीच केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी ने पुल को तोड़कर उसकी जगह 6 लेन रोड बनाने की संकल्पना रखी। केंद्र सरकार से निधि मंजूर की गई। रोड का निर्माण राज्य सरकार के लोकनिर्माण विभाग और महामेट्रो के माध्यम से किया जा रहा है। दुकानों को खाली करने की जिम्मेदारी मनपा पर डाली गई। दुकानदारों को वैकल्पिक जगह स्थानांतरित करने का निर्णय लिया गया। जब तक स्थायी दुकानों का निर्माण नहीं हो जाता, तब तक अस्थायी दुकानों में स्थानांतरित होने का विकल्प दिया गया।
Created On :   13 July 2023 8:05 PM IST