लगातार बारिश से तापमान लुढ़का, सुबह बूंदा-बांदी के बाद निकली धूप

लगातार बारिश से तापमान लुढ़का, सुबह बूंदा-बांदी के बाद निकली धूप
  • कुछ स्थानों पर भारी बारिश
  • प्रशासन अलर्ट पर
  • सुबह बूंदा-बांदी

डिजिटल डेस्क, नागपुर. पिछले कुछ दिन से लगातार हो रही बारिश से नागपुर का मौसम ठंडा हो गया है। गुरुवार को हुई बारिश के बाद रात को ठंडी हवा चली है। बारिश के कारण शाम को रास्तों पर भी आवाजाही कम नजर आई। लगातार हो रही बारिश के कारण तापमान में भी कमी आ गई है। गुरुवार को नागपुर का अधिकतम तापमान 31.3 डिग्री व न्यूनतम तापमान 25.0 डिग्री सेल्सियस रहा।

प्रशासन अलर्ट पर

मौसम विभाग के अनुसार, पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश से गर्मी व उमस से राहत मिली है। दक्षिणी ओडिशा व उत्तरी आंध्र प्रदेश के तट पर कम दबाव का क्षेत्र तैयार होने से नागपुर जिले में मेघ बरस रहे हैं। शुक्रवार को भी बादल छाए रहेंगे। धूप कम खिलेगी। जिले में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है।

प्रशासन अलर्ट पर

मौसम विभाग की ओर से जिले में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी देने से जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है। नदी, नाले के पास रहने वालों को ज्यादा एहतियात बरतने को कहा है। गरज-चमक व आंधी के कारण जान-माल के नुकसान का खतरा बना रहता है। बारिश होने से अब बांध लबालब हो गए हैं। नदी, नालों के पास रहने वालों को प्रशासन के संपर्क में रहने की अपील की गई है। रेस्क्यू टीमों को भी पूरी स्थिति पर नजर रखने को कहा गया है। नदी-नाले के पुलिया से पानी बह रहा है, तो उसे पार न करें। आपदा प्रबंधन टीम को लाइफ जैकेट व साजो सामान के साथ तैयार रखा गया है।


Created On :   8 Sept 2023 3:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story