- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- ऑनलाइन गेम्स विज्ञापन के लिए...
ऑनलाइन गेम्स विज्ञापन के लिए तेंडुलकर को नोटिस दें - कड़ू
- तेंडुलकर को ऑनलाइन गेम का विज्ञापन नहीं करना चाहिए
- मंत्रिमंडल विस्तार का लाभ नहीं
डिजिटल डेस्क, नागपुर. ऑनलाइन गेम्स के विज्ञापन में जाने-माने लोगों के शामिल होने को लेकर पूर्व मंत्री बच्चू कड़ू ने नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा है कि ऑनलाइन गेम का विज्ञापन अनुचित व अशोभनीय है। इसका विज्ञापन कर रहे भारत रत्न सचिन तेंडुलकर को राज्य सरकार नोटिस दे। ये विज्ञापन त्वरित बंद कराएं। शनिवार को कड़ू ने पत्रकारों से चर्चा की। उन्होंने कहा कि तेंडुलकर को ऑनलाइन गेम का विज्ञापन नहीं करना चाहिए।
मंत्रिमंडल विस्तार का लाभ नहीं
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ महायुति में शामिल हुए निर्दलीय विधायक कड़ू ने कई बार मंत्रिमंडल विस्तार की मांग की थी, लेकिन राकांपा गुट के शामिल होने के बाद शिंदे समर्थकों को भी मंत्रिमंडल विस्तार में स्थान नहीं मिल पाया है। इस संबंध में कड़ू ने कहा कि अब मंत्रिमंडल विस्तार का लाभ नहीं होगा। जिस दिन विस्तार होगा, उस दिन अमेरिका या अन्य देश में चले जाएंगे। वर्तमान स्थिति में मंत्रिमंडल में सहभागी होने की आवश्यकता नहीं है। जिला परिषद व मनपा के चुनाव के लिए आचार संहिता लागू होगी। उसके बाद लोकसभा व विधानसभा चुनाव की आचार संहिता रहेगी। 5-7 माह के लिए मंत्रिमंडल विस्तार पर क्यों दिमाग लगाएं।
Created On :   6 Aug 2023 7:12 PM IST