- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- सार्वजनिक उद्यान में सांप और...
सार्वजनिक उद्यान में सांप और मच्छरों का आतंक
- वर्धा रोड के पर्यावरण नगर में नागरिक परेशान
- निवेदन देने पर भी मनपा ने नहीं कराई सफाई
डिजिटल डेस्क, नागपुर. मनपा के उद्यान विभाग की लापरवाही के चलते बारिश के मौसम में वर्धा रोड के पर्यावरण नगर के नागरिक परेशानी का सामना कर रहे हैं। 5 साल पहले लाखों की निधि से मैदान को साफ कर ग्रीन जिम के उपकरण लगाए गए, लेकिन इसके बाद उद्यान विभाग ने मैदान की सुध नहीं ली है। अब मैदान में जंगली घास और मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। इतना ही नहीं, कीड़े-मकोड़ों के कराण अब सांप भी आने लगे हैं। इस बारे में सामाजिक कार्यकर्ता अलका कारेमोरे निर्मला दुनेदार, किरण अग्रवाल, सुरेखा वानखेड़े, ज्योति पिंपले सहित अन्य महिलाओं ने मनपा को निवेदन भी दिया, लेकिन उद्यान विभाग के अधिकारियों ने सुध नहीं ली है।
उद्यान विभाग को कई मर्तबा दिए निवेदन
उद्यान विभाग की लापरवाही के कारण नागरिकों ने उद्यान में जाना छोड़ दिया है। नागरिकों ने उद्यान विभाग को कई मर्तबा निवेदन देने के बाद भी कोई पहल नहीं हुई है। अब जिलाधिकारी कार्यालय की पूर्व अधीक्षक अलका कारेमोरे के नेतृत्व में मनपा आयुक्त को निवेदन दिया गया है। इस निवेदन में उद्यान विभाग द्वारा जल्द कोई कदम नहीं उठाने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है।
उद्यान में ग्रीन जिम के उपकरणों की अनदेखी
साल 2016-17 में बुनियादी सुविधा निधि से शहर के उद्यानों में ग्रीन जिम उपकरणों को लगाया गया था। पर्यावरण नगर समेत करीब 20 उद्यानों में 5 प्रकार के ग्रीन जिम उपकरण को लगाने का ठेका एजेंसी सैमसंग इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड को दिया गया था। इस कंपनी ने उपकरण लगाने के बाद दो साल तक देखभाल कर मनपा को हस्तांतरण कर दिया, लेकिन अब उपकरणों की देखभाल को लेकर उद्यान विभाग अनदेखी कर रहा है।
शिकायत मिलने पर दुरूस्त करते हैं
मनीष केवलिया, संचालक सैमसंग इंडस्ट्रीज प्रा. लि. के मुताबिक शहर में कई उद्यानों में ग्रीन जिम सामग्री लगाई गई है। उद्यानों में उपकरणों में समस्या आने पर बोर्ड पर दर्ज नंबर पर संपर्क करते हैं। ऐसे में कंपनी से उपकरणों की दुरूस्ती करा दी जाती है। उपकरणों का इस्तेमाल होने के कारण उनकी दुरूस्ती करना आवश्यक होता है।
समस्या का निराकरण नहीं हुआ, तो आंदोलन करेंगे
अलका कारेमोरे, सामाजिक कार्यकर्ता, पर्यावरण नगर के मुताबिक पिछले साल भर से कई मर्तबा निवेदन और मौखिक जानकारी देने के बाद भी उद्यान विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की है। इतना ही नहीं, सार्वजनिक मैदान में घास काटने तक का प्रयास नहीं किया गया। ऐसे में अब बारिश के दौरान परिसर में मच्छरों का प्रकोप बढ़ने के साथ जहरीले सांप व भी आ रहे है। सांपों के डर से नागरिकों का उद्यान में जाना बंद हो गया है, जल्द ही समस्या का निराकरण नहीं होने पर आंदोलन करेगें।
Created On :   7 Sept 2023 7:46 PM IST