धौंस: विधायक के फोन से कॉलेज संचालक काे जला देने की धमकी

विधायक के फोन से कॉलेज संचालक काे जला देने की धमकी
राजनीतिक दल के नवनियुक्त युवा पदाधिकारी के खिलाफ थाने पहुंची शिकायत

डिजिटल डेस्क, नागपुर। विधायक के मोबाइल फोन से कॉलेज संचालक को जला देने की धमकी देने का मामला चर्चा में आया है। आरोप है कि, एक उभरते राजनीतिक कार्यकर्ता ने रुपए की मांग पूरी नहीं करने पर धमकी दी। उस कार्यकर्ता को एक राजनीतिक दल की युवा इकाई में हाल ही में प्रमुख जिम्मेदारी दी गई है। मामले की शिकायत पुलिस थाने में कर दी गई है। आरोप है कि, एक माह से धमकी दी जा रही है। कार्यालय में तोड़फोड़ करने के अलावा कॉलेज को बंद करा देने की धौंस दिखायी जा रही है। बड़े नेता से संबंधित होने के कारण पुलिस इस मामले में फिलहाल तथ्य जुटा रही है। कथित धमकी से संबंधित फोन रिकॉर्ड की पड़ताल की जा रही है।

क्या है मामला : शिकायतकर्ता कॉलेज संचालक नागपुर ही नहीं, विविध राज्यों में अग्निशमन अभियांत्रिकी प्रशिक्षण क्षेत्र से जुड़ा है। शिकायत पत्र में उल्लेख है कि, सूरज नामक विद्यार्थी ने एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स के लिए कालेज में प्रवेश लिया था। वह कॉलेज के होस्टल में रहता था। 29 अगस्त 2023 को सूरज ने होस्टल की वार्डन से अभद्र व्यवहार किया। कॉलेज प्रशासन ने सूरज को अपने अभिभावकों को बुलवा लाने की ताकीद दी। तक वह अपने कुछ सहयोगी विद्यार्थियों के साथ कॉलेज से निकल गया। बाद में सूरज ने वीडियो वायरल कर दावा किया कि, उसे रेलवे स्टेशन, बस स्टैंट पर सोना पड़ रहा है। इस बीच 5 सितंबर को युवा राजनीतिक कार्यकर्ता कॉलेज संचालक के कार्यालय में पहुंचा। उसने कार्यालय के कर्मचारियों को धमकाया। बाद में कालेज संचालक को भी धमकी दी जाने लगी। 27 सितंबर को युवा कार्यकर्ता ने विधायक के मोबाइल फोन से धमकी दी। इस बीच विधायक से कॉलेज संचालक ने संपर्क का प्रयास किया, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया। 30 सितंबर को फिर से कॉलेज संचालक को धमकी दी गई। कहा गया- तुम मिलने नहीं आए। दो दिन ठहर। तेरे को दिन में दिखाता हूं। तेरे को दो दिन में जलाकर रख दूंगा। कॉलेज संचालक ने शिकायत में लिखा है कि, धमकी के कारण उनका परिवार भयभीत है। वार्डन ने अभद्र व्यवहार करने वाले विद्यार्थी के विरोध में अन्य पुलिस थाने में ऑनलाइन शिकायत की है, लेकिन उस पर भी पुलिस ने प्रकरण दर्ज नहीं किया है।


Created On :   7 Oct 2023 9:03 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story