कार्रवाई: चोर गिरोह का पर्दाफाश कबाड़ी सहित 5 गिरफ्तार , ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस की कार्रवाई

चोर गिरोह का पर्दाफाश कबाड़ी सहित 5 गिरफ्तार , ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस की कार्रवाई
  • चोर गिरोह का पर्दाफाश कबाड़ी सहित 5 गिरफ्तार
  • मौदा पुलिस और ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
  • चोरों से नट-बोल्ट सहित 2.10 लाख का कंपनी से चुराया माल जब्त

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कंपनी में चोरी करनेवाले एक गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। गिरोह में शामिल कबाड़ी सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे 151 किलो नट बोल्ट सहित करीब 2 लाख 10 हजार रुपए का माल जब्त किया गया है। आरोपियों ने कंपनी से पावर केबल, पुरानी पावर कटर मशीन, पावर टूल्स स्पेयर सहित अन्य माल चुराकर ले गए थे। यह माल जिस कबाड़ी को बेचा गया था, उसे भी दबोच लिया गया है।

मौदा थाने में दर्ज हुआ था मामला : पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उत्तम अरुणलाल चौधरी ने मौदा थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस को बताया कि 12-13 मार्च के दरमियान जब वे कंपनी में गए तब माल की चेकिंग के दौरान उन्हें पाॅवर केबल, चोप्साॅ मशीन, पुरानी पाॅवर कटिंग मशीन, पाॅवर टूल्स स्पेयर, पुराना काॅपर केबल, पुरानी इजिलेजर मशीन, पुराने मास्टर लेबल व डीवीआर नहीं दिखा। कंपनी से अज्ञात चोर उक्त माल चुरा ले गया। उत्तम चौधरी की शिकायत पर मौदा पुलिस ने धारा 457, 380 के तहत मामला दर्ज किया था। मौदा पुलिस और ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस के दस्ते ने संयुक्त रूप से मामले की जांच शुरू की।

राजेश के गिरफ्तार होते ही खुली पोल : कन्हान उपविभाग परिसर में गश्त के दौरान पुलिस के उक्त दस्ते को जानकारी मिली कि पारडी में रहनेवाला राजेश शाहू ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर शर्मा फेब्रिकेटर्स एण्ड इलेक्ट्रस प्रा. लिमिटेड कंपनी गुमथला में चोरी की है। इसके बाद दस्ते ने राजेश सत्यजीत शाहू (31) तलमले ले आउट भरतवाड़ा रोड कलमना निवासी के घर पर दबिश देकर दबोच लिया। पुलिसिया रुआब में पूछताछ के दौरान राजेश शाहू ने अपने साथी सूरज प्रभुनाथ तिवारी (22), राहुल धर्मपाल मेश्राम (25) न्यू ओमनगर तलमले ले-आऊट भरतवाड़ा रोड कलमना नागपुर और अभिजीत मनोहरसिंग चौहान (32) नवकन्या नगर, कलमना नागपुर निवासी का नाम उगला। उसने पुलिस को बता दिया कि उक्त आरोपियों के साथ मिलकर गुमथला स्थित उक्त कंपनी में चोरी की है। चोरी का माल अभिजीत चौहान के मालवाहक वाहन में लादकर कबाड़ी संतोष बंसा शाहू (32) बिनाकी मंगलवारी निवासी के पास बेचा है। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया।

जब्ती में क्या शामिल :आरोपियों से 60 हजार रुपए का 151 किलो नट बोल्ट,10 हजार रुपए की वेल्डिंग मशीन, 10 हजार रुपए की कटर मशीन, 24 हजार रुपए का जलाकर निकाला गया 40 किलो तांबे का तार, 6 हजार रुपए का जलाकर निकाला गया एल्यूमिनियम 50 किलो, घटना के समय उपयोग की गई मालवाहक वाहन एपे क्रमांक एमएच-49-बीएम-4741 सहित करीब 2 लाख 10 हजार रुपए का माल जब्त किया गया। उक्त सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

इन्होंने की मशक्कत : ग्रामीण पुलिस अधीक्षक हर्ष ए. पोद्दार , अपर पुलिस अधीक्षक रमेश धुमाल के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई। ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस विभाग के निरीक्षक ओमप्रकाश कोकाटे के नेतृत्व में उपनिरीक्षक बट्टूलाल पांडे, एएसआई ज्ञानेश्वर राऊत, हवलदार विनोद काले, इकबाल शेख, प्रमोद भोयर, पुलिस नायब संजय बरोदिया, सिपाही अभिषेक देशमुख, निलेश इंगुलकर, चालक हवलदार मुकेश शुक्ला ने कार्रवाई की।

Created On :   28 March 2024 9:35 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story