- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- 14 गोवंश को बूचड़खाने में जाने से...
जीवनदान: 14 गोवंश को बूचड़खाने में जाने से बचाया
डिजिटल डेस्क, नागपुर। कामठी में चल रहे अवैध बूचड़खानों में गोवंश को भेजने का सिलसिला खत्म नहीं हो रहा है। जुनी कामठी पुलिस ने गश्त के दाैरान गुप्त सूचना मिलने पर एक मालवाहक वाहन का पीछा कर 14 गोवंश की जान बचाई। इन्हें बूचड़खाने में भेजने की तैयारी थी। इन मवेशियों को पुलिस ने छुड़ाने के बाद राधाकृष्ण गौसेवा समिति भांडेवाड़ी पारडी में भेज दिया है।
चालक हुआ फरार : पुलिस के अनुसार जुनी कामठी थाने के हवलदार रविंद्र गावंडे सहयोगियों के साथ गश्त कर रहे थे। इस दौरान सूचना मिली कि त्रिकोणी चौक कामठी की ओर जाने वाले मार्ग पर मालवाहक वाहन क्रमांक एमएच 40 बी एल-9182 में गोवंश को लादकर बूचड़खाना भेजा गया है। पुलिस ने घेराबंदी कर उक्त नंबर के वाहन को रुकने का इशारा किया, लेकिन आरोपी वाहन तेज गति से चलाते हुए भागने लगा। उसने वाहन को कोयला टाल के पास एक खुले टीन शेड के अंदर ले जाकर खड़ा कर दिया और खुद फरार हो गया।
वाहन में ही भूल गया चाबी : भागने की जल्दबाजी में चालक वाहन की चाभी निकालना भूल गया। गश्ती दल ने मालवाहक वाहन और उस टीन शेड परिसर से 14 गोवंशों की जान बचाकर उन्हें गौशाला में भेज दिया। गोवंशाें की कीमत करीब 2 लाख 10 हजार रुपए बताई गई है। पुलिस ने गोवंश, 3.50 लाख रुपए का मालवाहक वाहन सहित 5 लाख 60 हजार रुपए का माल जब्त किया है। क्षेत्र के पुलिस उपायुक्त श्रवण दत्त व सहायक पुलिस आयुक्त संतोष खांडेकर के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई।
Created On :   5 Oct 2023 3:34 PM IST