Nagpur News: अवैध होर्डिंग्स पर एफआईआर , मंगलवारी जोन के एक अस्पताल पर गिरी गाज

अवैध होर्डिंग्स पर एफआईआर , मंगलवारी जोन के एक अस्पताल पर गिरी गाज
  • अनेक स्थानों पर होर्डिंग्स बरकरार
  • अवैध होर्डिंग्स पर कार्रवाई को लेकर लापरवाही

Naqpur News शहर में अवैध होर्डिंग्स से होने वाली परेशानी और मनपा के राजस्व नुकसान को लेकर मनपा प्रशासन की नींद खुली है। शनिवार को मंगलवारी जोन के सहायक आयुक्त अशोक गराटे के निर्देश पर रिंग रोड पलोटी स्कूल के समीप के सिनर्जी अस्पताल के खिलाफ एफआईअार की गई है। जोन के कनिष्ठ अभिंयता दीपक जांभ़ुलकर की ओर से गिट्‌टीखदान पुलिस स्टेशन में सिनर्जी अस्पताल के प्रबंधक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। अस्पताल प्रबंधन की ओर से बगैर कोई अनुमति के अवैध रूप से होर्डिंग्स को पलोटी स्कूल के समीप की रेलिंग पर लगाया गया था।

फटकार के बाद केस : शहर भर में अवैध होर्डिंग्स पर कार्रवाई को लेकर लापरवाही बरती जा रही है। हाई कोर्ट के हलफनामे में जोन को कार्रवाई का अधिकार दिया गया है, लेकिन जोन की ओर से यह लापरवाही हो रही है। शुक्रवार को रिंग रोड पर सिनर्जी अस्पताल के होर्डिंग्स को देखकर मनपा आयुक्त डॉ. अभिजीत चौधरी ने सहायक आयुक्त अशोक गराटे को कार्रवाई करने का निर्देश दिया था, लेकिन सहायक आयुक्त की ओर से लापरवाही की गई। शनिवार को दोबारा से होर्डिंग्स को देखकर मनपा आयुक्त ने फटकार लगाया, तब पुलिस में एफआईआर दर्ज की गई है।

निजी स्थानों पर फलक : शहर के जूना सुबेदार समेत अनेक इलाकों में निजी संपत्ति पर फलक और अवैध होर्डिंग्स लग रहे हैं। इन होर्डिंग्स के लिए अनुमति और शुल्क भुगतान तो बहुत दूर है, मजबूती का भी ध्यान नहीं रखा जा रहा है। हवा में लहराते अवैध होर्डिंग्स नागरिकों की मौत का कारण बन सकते हैं, लेकिन निजी संपत्ति पर होर्डिंग्स बताकर मनपा प्रशासन कार्रवाई में कोताही बरत रहा है।

Created On :   5 Aug 2025 4:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story