- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- तीन लोगों पर मामला दर्ज -...
Nagpur News: तीन लोगों पर मामला दर्ज - पालकमंत्री बावनकुले के नाम पर पुलिस को दी थी धमकी

- बावनकुले ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए
- पालकमंत्री कार्यालय द्वारा भी पुलिस थाने में पहुंची शिकायत दर्ज
- बावनकुले के नाम पर पुलिस को धमकी दी थी
Nagpur News. राज्य के राजस्व मंत्री और जिले के पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले के नाम पर पुलिस को धमकाने के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ जुनी कामठी थाने में कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। जिन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उक्त घटना को तुरंत गंभीरता से लेते हुए, स्वयं पालकमंत्री बावनकुले ने इन आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए थे। पालकमंत्री के कार्यालय द्वारा इस घटना के संबंध में विधिवत शिकायत दर्ज कराने के बाद, जुनी कामठी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
इन पर दर्ज हुआ मामला
गौरतलब है कि 3 अगस्त को मित्रता दिवस के अवसर पर नागपुर जिले के जुनी कामठी पुलिस थानांतर्गत कामठी मार्ग स्थित ईडन ग्रीन्स लॉन में कुछ लोगों ने एक कार्यक्रम आयोजित किया था। हालांकि, यहां पुलिस द्वारा अनुमति देते समय निर्धारित नियमों और शर्तों का पालन नहीं किया गया। इसलिए जब पुलिस कार्रवाई के लिए वहां गई तो आरोपी वेदांत छाबड़िया नागपुर, रितेश चंद्रशेखर भदाड़े वाडी, आकाश बनमाली सलाम ने पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले के नाम पर पुलिस को धमकाने लगे।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बावनकुले को इसकी जानकारी मिली और उन्होंने तुरंत पुलिस उपायुक्त निकेतन कदम से बात की और संबंधित लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए। साथ ही, इस घटना को गंभीरता से लेते हुए पालकमंत्री बावनकुले के कार्यालय ने भी इस घटना के संबंध में जूनी कामठी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई।
आरोपियों ने पालकमंत्री के नाम का दुरुपयोग करने का प्रयास किया। उपरोक्त तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 293, 221, 223 सह-धारा 33(ए), (डब्ल्यू), (iii), 1 31, 135 मुंबई पुलिस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Created On :   5 Aug 2025 6:58 PM IST