त्यौहार: शिवाजी नगर में तीन दिवसीय गरबा महोत्सव

शिवाजी नगर में तीन दिवसीय गरबा महोत्सव
  • तीन दिवसीय गरबा महोत्सव
  • शिवाजी नगर में आयोजन

डिजिटल डेस्क, कन्हान/कामठी. शिवाजी स्मारक समिति व शिवाजी नगर मित्र परिवार के संयुक्त तत्वावधान में शिवाजी नगर में गुरुवार की शाम को तीन दिवसीय शिवशक्ति महारास गरबा महोत्सव का आयोजन किया गया। वर्धराज पिल्ले, कृष्णकुमार अग्रवाल, नगराध्यक्ष करुणा आष्टणकर, पार्षद डायनल शेंडे, ऋषभ बावनकर के हाथों दुर्गा माता की प्रतिमा का पूजन, ज्योत प्रज्वलन एवं आरती कर शिवशक्ति महारास गराबा महोत्सव का शुभारंभ किया गया। महारास गरबा नृत्य में अनेक युवक-युवतियों ने भाग लिया। सफलतार्थ पूर्व पार्षद अनिल ठाकरे, हरीष तिड़के, छोटू राणे, अजय चव्हाण, प्रदीप गायकवाड़, शुभम येलमुले, चेतन खेरडे, प्रफुल वैद्य, योगेश उरकुडे, कृणाल राजपूत, सचिन सहारे, अनुराग महल्ले, शुभम कालबांडे, मनोज मिश्रा, घनश्याम भोंगाडे, नरेंद्र ठाकरे, निलेश चौरे, उमेश अकोने आदि प्रयासरत हैं।

Created On :   22 Oct 2023 3:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story