ट्रोनों की लेट-लतीफी बरकरार - यात्री हो रहे परेशान

ट्रोनों की लेट-लतीफी बरकरार - यात्री हो रहे परेशान
  • लेट-लतीफी बरकरार
  • ट्रोनों की लेट-लतीफी
  • यात्री हो रहे परेशान

डिजिटल डेस्क, नागपुर. यात्रियों को गत दो महीने से ट्रेनों की लेट लतीफी से निजात नहीं मिल रही है। शनिवार को भी नागपुर आने वाली 16 गाड़ियां घंटों देरी से पहुंचीं, जिसके कारण यात्रियों को परेशान होना पड़ा है। गाड़ियों के विलंब से चलने के कारण यात्रियों को प्रतीक्षालय में घंटों इंतजार करना पड़ रहा है।

यह गाड़ियां देर से पहुंचीं नागपुर

02575 हैदराबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस को स्टेशन पर सुबह 6.20 बजे पहुंचना था, लेकिन यह गाड़ी 2 घंटे 20 मिनट देरी से आई। इसी तरह 12870 हावड़ा-सीएसएमटी एसएफ विकली एक्सप्रेस को नागपुर स्टेशन पर 8 बजे पहुंचना था, लेकिन यह गाड़ी 2 घंटे 43 मिनट बाद आई। 12295 संघमित्रा एक्सप्रेस सुबह 8.35 बजे के स्थान पर 3 घंटे 33 मिनट देरी से आ पाई। 12850 पुणे-बिलासपुर एसएफ एक्सप्रेस सुबह 9.15 बजे के बजाए 4 घंटे 10 मिनट देरी से आई। 12129 पुणे-हावड़ा आजाद हिंद एक्सप्रेस सुबह 9.50 बजे पहुंचने के बजाय 3 घंटे 32 मिनट देरी से आई। 12626 न्यू दिल्ली एसएफ एक्सप्रेस सुबह 11.45 की जगह 4 घंटे 33 मिनट विलंब से पहुंची। 18030 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस दोपहर 1.15 बजे पहुंचने के बजाय 2 घंटे 59 मिनट विलंब से पहुंची। 12810 हावड़ा-सीएसएमटी मेल एक्सप्रेस दोपहर 1.55 को पहुंचने के बजाय 3 घंटे 29 मिनट विलंब से आ सकी। 12906 शालीमार-पोरबंदर एसएफ एक्सप्रेस 3 घंटे 50 मिनट देरी से, 12843 पुरी-अदिलाबाद एसएफ एक्सप्रेस 2 घंटे 15 मिनट देरी से आई। ट्रेन नंबर 12540 लखनऊ-यशवंतपुर एक्सप्रेस का स्टेशन पर आने का समय दोपहर 3.50 बजे का है, लेकिन गाड़ी 5 घंटे 45 मिनट देरी से आई। 11039 कोल्हापुर-गोंदिया महाराष्ट्र एक्सप्रेस दोपहर 3.25 के बजाए 6 घंटे बाद आई। 05271 यशवंतपुर स्पेशल ट्रेन की हालत और खराब रही। दोपहर 3.50 बजे आने वाली गाड़ी 5 घंटे से ज्यादा देरी से आई। 12152 शालीमार-एलटीटी समरस्ता एक्सप्रेस दोपहर 4.20 बजे की जगह 3 घंटे 12 मिनट विलंब से आई। 22125 एसी एक्सप्रेस शाम 5.50 की जगह 7 घंटे देरी से आई। 12834 हावड़ा-अदिलाबाद सुपरफास्ट एक्सप्रेस शाम 6.55 की जगह 2 घंटे लेट आई।

Created On :   23 July 2023 6:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story