नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के लिए गाड़ियां रहेंगी प्रभावित

नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के लिए गाड़ियां रहेंगी प्रभावित
  • गाड़ियां रहेंगी प्रभावित
  • नॉन इंटरलॉकिंग कार्य
  • परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेन

डिजिटल डेस्क, नागपुर. मध्य रेलवे भुसावल मंडल के जलगांव और मनमाड़ के बीच तीसरी लाइन के लिए नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इसके लिए दो दिन सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक विशेष ट्रैफिक ब्लॉक लिया जाएगा। यह ब्लॉक 14, 15 अगस्त को लेने से कई गाड़ियां प्रभावित होंगी। कुछ गाड़ियां रद्द रहेंगी और कुछ परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएंगी।

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेन

12221 पुणे-हावड़ा एक्सप्रेस 14 अगस्त को लोनावला, वसई रोड-उधना और जलगांव के रास्ते चलेगी।

12129 पुणे-हावड़ा एक्स. 14 अगस्त को लोनावला-पनवेल-वसई रोड-उधना और जलगांव के रास्ते चलेगी।

12130 हावड़ा-पुणे एक्स. 13 अगस्त को जलगांव-वसई रोड और लोनावाला के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा।

रद्द होने वाली गाड़ियां : {12139 मुंबई-नागपुर सेवाग्राम एक्सप्रेस 14, 15 को रद्द रहेगी {12113 पुणे-नागपुर एक्सप्रेस 14 अगस्त को रद्द रहेगी। {12135 पुणे-नागपुर एक्सप्रेस 15 अगस्त को रद्द रहेगी। {11039 कोल्हापुर-गोंदिया महाराष्ट्र एक्सप्रेस 12 व 14 रद्द। {11040 गोंदिया-कोल्हापुर एक्सप्रेस 14 व 16 को रद्द रहेगी। {12114 नागपुर-पुणे एक्सप्रेस 13 अगस्त को रद्द रहेगी। {12136 नागपुर-पुणे एक्सप्रेस 14 अगस्त को रद्द रहेगी। {12140 नागपुर-मुंबई एक्सप्रेस 13 व 14 अगस्त को रद्द की गई है।

Created On :   13 Aug 2023 5:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story