18 जुलाई तक ट्रेनें प्रभावित रहेंगी, जानिए क्या है कारण

18 जुलाई तक ट्रेनें प्रभावित रहेंगी, जानिए क्या है कारण
  • नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य
  • ट्रेनें प्रभावित रहेंगी
  • 18 जुलाई तक होगी परेशानी

डिजिटल डेस्क, नागपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर रेल मंडल के राजनांदगांव-कलमना रेल खंड के बीच में तीसरी लाइन को गुदमा रेलवे स्टेशन से जोड़ने संबंधी कार्य के दौरान नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाएगा। इस कारण 13 से 18 जुलाई तक कुछ गाड़ियों को रद्द किया गया है।

यह गाड़ियां प्रभावित

17 जुलाई तक रामटेक से छूटने वाली 08755 रामटेक-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

18 जुलाई तक इतवारी से छूटने वाली 08756 इतवारी-रामटेक मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

17 जुलाई तक कोरबा से छूटने वाली 18239 कोरबा-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

18 जुलाई तक इतवारी से छूटने वाली 18240 इतवारी-कोरबा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

18 जुलाई तक बिलासपुर से छूटने वाली 12855 बिलासपुर-इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

18 जुलाई तक इतवारी से छूटने वाली 12856 इतवारी-बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

16 जुलाई तक टाटानगर से छूटने वाली 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

17 जुलाई तक इतवारी से छूटने वाली 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

16 जुलाई को गोंदिया से छूटने वाली 08724 गोंदिया-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

15 जुलाई को रायपुर से छूटने वाली 08721 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

15 जुलाई को डोंगरगढ़ से छूटने वाली 08723 डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

18 जुलाई तक बालाघाट से छूटने वाली 08715 बालाघाट-इतवारी पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।

18 जुलाई तक इतवारी से छूटने वाली 08714 इतवारी-गोंदिया-बालाघाट पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

Created On :   14 July 2023 6:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story