नागपुर: सौतेली मां से परेशान किशोरी घर से भागी, दूसरे मामले में दुकान से उड़ाए 1.30 लाख के मोबाइल और चार्जर

सौतेली मां से परेशान किशोरी घर से भागी, दूसरे मामले में दुकान से उड़ाए 1.30 लाख के मोबाइल और चार्जर
  • किशोरी मानव तस्कर विरोधी सेल के हाथ लगी
  • दुकान से उड़ाए 1.30 लाख के मोबाइल, चार्जर

डिजिटल डेस्क, नागपुर. सौतेली मां से परेशान होकर घर से भागी किशोरी मानव तस्कर विरोधी सेल के हाथ लगी। उसे समझाने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया। सोनगांव पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है। 15 वर्षीय किशोरी सोनेगांव थाना क्षेत्र निवासी है। करीब दो वर्ष पहले उसकी मां का देहांत हो गया। पिता ने दूसरी शादी की। वह सौतेली मां के व्यवहार से परेशान थी। आरोप है कि, उसे मानसिक और शारीरिक तौर पर प्रताड़ित किया जा रहा था। प्रताड़ना के कारण किशोरी हमेशा गुमसुम बैठी थी। आखिरकार मौका देखकर वह 25 अगस्त को घर से भाग गई। परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की। नाते-रिश्तेदार, परिचित और सहेलियों के घरों में संपर्क किया, लेकिन किशोरी के बारे में किसी को कुछ पता नहीं था। किशोरी की दादी ने सोनेगांव थाने में प्रकरण दर्ज कराया। दादी का कहना था कि, पौती को कोई बहला-फुसलाकर ले गया है। मामला किशोरी से जुड़ा होने के कारण इसकी गंभीरता बढ़ गई थी। मामले की जांच क्राइम ब्रांच के मानव तस्कर विरोधी सेल को सौंपी गई। जांच के दौरान संबंधित थाना क्षेत्र में किशोरी पुलिस के हाथ लगी। पूछताछ में उसने सौतेली मां से परेशान होकर घर छोड़ने की बात बताई। किशोरी को संबंधित थाने के सुपुर्द कर दिया गया। किशोरी और परिजनों को थाने बुलाकर उन्हें समझाया गया तथा चेतावनी दी गई कि, उसे फिर से प्रताड़ित किया गया, तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अदालत में पेश कर किशोरी को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। उसे दोबारा ऐसा कदम नहीं उठाने की भी नसीहत दी गई है।

दुकान से उड़ाए 1.30 लाख के मोबाइल, चार्जर

दूसरे मामले में एक दुकान से मोबाइल उड़ाने का प्रकरण पारडी थाने में दर्ज किया गया है। आरोपी का सुराग मिलना बाकी है। कापसी (बु.) निवासी विशाल शंकर येरपुड़े (29) की कापसी में विशाल इलेक्ट्रिकल्स और मोबाइल नामक दुकान है। 28-29 अगस्त की दरमियानी रात चोर ने ताला तोड़कर दुकान में प्रवेश किया और दुकान से नए-पुराने मोबाइल, चार्जर, ऐसे कुल 1.30 लाख रुपए के माल पर हाथ साफ कर दिया। घटना का पता चलते ही श्वान पथक व फिंगर प्रिंट विशेषज्ञ के साथ आला पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। प्रकरण दर्ज किया गया। आरोपियों की तलाश में परिसर के फुटेज खंगाले जा रहे हैं, लेकिन अभी तक चोरों का कोई सुराग नहीं मिला है।

Created On :   2 Sept 2024 9:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story