ट्रक चालक ने 50 भेड़ों को रौंदा, 15 से ज्यादा जख्मी

ट्रक चालक ने 50 भेड़ों को रौंदा, 15 से ज्यादा जख्मी
  • पावडदौना से चाफेगडी कुही के जंगल में ले जा रहे थे चराने
  • ट्रक ने 50 भेड़ों को रौंदा
  • 15 से ज्यादा जख्मी

डिजिटल डेस्क, नागपुर. मौदा रोड पर राबडीवाला ढाबा के पास महामार्ग क्रमांक 53 पर मंगलवार की तड़के तेज गति से आ रहे एक ट्रक के चालक ने सड़क पर चल रहीं भेड़ों के झुंड को रौंदता चला गया। हादसे में 50 भेड़ों की घटनास्थल पर मौत हो गई और 15 भेड़ें जख्मी हो गईं। इस मामले में भेड़ों के पालक गोवा रब्बनानी (53) कच्छ गुजरात निवासी की शिकायत पर मौदा पुलिस ने धारा 279 429 के तहत मामला दर्ज किया। फरार आरोपी ट्रक चालक की मौदा पुलिस तलाश कर रही है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, नागपुर के आस-पास का इलाका जंगलों से अच्छादित है। बारिश के मौसम में पड़ोसी राज्यों के अलावा अन्य राज्यों के भेड़ों के पालक भेड़ों को चराने लेकर आते हैं। पिछले कुछ दिनों से मौदा क्षेत्र में कच्छ गुजरात के भेड़ पालक गोवा रब्बनानी अपने साथियों के साथ मौदा स्थित परमात्मा एक आश्रम परिसर में भेड़ों को लेकर डेरा डाले हुए थे। मंगलवार तड़के करीब 3.15 बजे वह भेड़ों के झुंड को मौदा मार्ग से लेकर पावडदौना से होते हुए चाफेगडी कुही के जंगलों में चराने ले जा रहे थे। इस दौरान राबडीवाला ढाबा के वाई प्वाइंट पर उनकी भेड़ों के झुंड को भंडारा से नागपुर की ओर आ रहे ट्रक के चालक ने वाहन लापरवाही से चलाते हुए कुचल दिया। करीब 500 फीट दूर तक ट्रक की चपेट में आई भेड़ों को रौंदते हुए घसीटते चला गया। झुंड में अफरा-तफरी मच गई। कई भेड़ें मर गईं और कई घायल हो गईं। काफी मशक्कत के बाद गोवा रब्बानी और उनके साथी बाैखलाई भेड़ों को संभाल पाए। हादसे के बाद मृत भेड़ें सड़क पर पड़ीं रहीं। घंटों यातायात बाधित रहा। मौदा के थानेदार हेमंत खराबे को सूचना मिलने पर मौदा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने सड़क पर कुचली पड़ी भेड़ों की जगह पर बेरिकेड्स लगाया। इसके बाद वाहनों की आवाजाही शुरू हो सकी। भेंड पालक गोवा रब्बानी को इस हादसे के कारण करीब 5 लाख रुपए का नुकसान हो गया। वह करीब 8-10 साल से नागपुर में भेड़ चराने लेकर आ रहे थे, लेकिन इस तरह का हादसा उनकी भेड़ों के साथ पहली बार हुआ है।

घटनास्थल पर ही पोस्टमार्टम : मौदा के वरिष्ठ थानेदार हेमंत खराबे के अनुसार, घटना के बाद आरोपी ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया। हादसे के बाद घटनास्थल पर पशु वैद्यकीय अधिकारी सहयोगियों के साथ पहुंचकर मृत भेड़ों का पोस्टमार्टम किया। जख्मी पड़ी भेड़ों का घटनास्थल पर ही उपचार किया गया। पुलिस को फरार ट्रक क्रमांक एम एच 40 बीजी 57 35 के बारे में पता चल चुका है। इस ट्रक को उमरेड खदान से पुलिस ने कब्जे में लिया है, खदान में ट्रक को चालक खड़ा कर फरार हो गया, ट्रक का हेडलाइट फूटा होने के आधार पर पुलिस ने उसे जब्त किया। फरार ट्रक चालक की तलाश पुलिस कर रही है। भेड़ों के अंदर इतना डर पैदा हो गया है कि वह सड़क पर चलने से डर रही थीं। चरवाहे काफी मशक्कत के बाद उन्हें सड़क पर पैदल लेकर आगे बढ़ पाए।

Created On :   12 July 2023 7:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story