मिलीभगत दूर तक - तुमसर पुलिस के हाथ नहीं लगे शहर के कबाड़ी, 4 की थी तलाश

मिलीभगत दूर तक - तुमसर पुलिस के हाथ नहीं लगे शहर के कबाड़ी, 4 की थी तलाश
शहर में कई जगह पर कबाड़ कारखाने

डिजिटल डेस्क, नागपुर. तुमसर के सिहोरा इलाके से रेलवे के लोहा चोरी प्रकरण में तुमसर पुलिस अब 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस प्रकरण में नागपुर के कुछ कबाड़ियों का नाम सामने आया है। तुमसर पुलिस की एक टीम खोजबीन करने नागपुर पहुंची और मोमिनपुरा, इतवारी, वर्धमान नगर इलाके में दबिश भी दी, लेकिन टीम को बैरंग ही लौटना पड़ा।

लोहा चोर ने उगले थे नाम : दरअसल, इस मामले में नागपुर के 3-4 कबाड़ी तुमसर पुलिस की रडार पर हैं। रेलवे के करीब 450 लाइनर की चोरी का यह मामला तुमसर के सिहोरा इलाके से जुड़ा है। सिहोरा के लोहा चोर विकास बंसोड से पुलिस ने बड़ी मात्रा में रेलवे लोहा चोरी का माल बरामद भी किया है। उसने ही नागपुर के कुछ कबाड़ियों का नाम उजागर किया है। प्रकरण में गोवरवाही के 6 आरोपियों सहित तुमसर पुलिस ने 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। नागपुर के सराजफराज, दीपक, नरेश सहित कई कबाड़ी हैं, जो रेलवे का लोहा खरीदने में माहिर माने जाते हैं।

पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने कुछ समय पहले शहर में संचालित कबाड़ कारखानों की जांच-पड़ताल के निर्देश दिए थे, लेकिन छानबीन तक नहीं की गई। कपिलनगर क्षेत्र के कामगार नगर रोड, वांजरा बस्ती, समता नगर, कमाल चौक रोड सहित कई जगह पर कबाड़ कारखाने संचालित हो रहे हैं। चर्चा के अनुसार, कुछ कबाड़ कारखानों के अंदर चोरी के वाहनों की कटिंग तक की जाती है। माना जाता है कि इसी कारण शहर से चोरी होने वाले खासकर दोपहिया वाहन पुलिस की तमाम कोशिश के बाद भी नहीं मिल पाते हैं। इन कबाड़ कारखानों की समय-समय पर पुलिस जांच की मांग नागरिकों और सामाजिक संगठनों द्वारा अनेकों बार की जा चुकी है।

Created On :   10 Sept 2023 5:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story