छात्रा की मृत्यु मामले में दो कार चालक गिरफ्तार

छात्रा की मृत्यु मामले में दो कार चालक गिरफ्तार
  • अंबाझरी पुलिस ने जब्त की दो कारें
  • छात्रा की मृत्यु मामला
  • मामले में दो कार चालक गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नागपुर. अंबाझरी क्षेत्र में दो कारों की टक्कर से जख्मी हुई रक्षंदा गाजलवार मृत्यु प्रकरण में अंबाझरी पुलिस ने दो कार चालकों पर मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया है। आरोपी शामाप्रसाद मुखर्जी (61), कैंपस चौक और साहिल झुलकंटीवार (20), हिंदुस्तान कॉलोनी निवासी है। पुलिस ने दोनों कारों को भी जब्त किया है।

टक्कर मारने के बाद दोनों चालक फरार थे

पुलिस के अनुसार अनिल गाजलवार ने गत दिनों अंबाझरी थाने में शिकायत की थी। गत 21 जुलाई को उनकी भतीजी रक्षंदा को मद्रासी मंदिर से भरत नगर चौक की ओर जाते समय अज्ञात कार ने टक्कर मारी थी। हादसे में रक्षंदा की मौत हो गई। रक्षंदा की मौत के बाद अंबाझरी पुलिस ने इस मामले में धारा 304 (अ) की धारा बढ़ाई थी। जांच में सामने आया कि, घटना के दिन कार (एम.एच.-31-ई.यू.-4400) से रक्षंदा को टक्कर मारने के बाद चालक कार सहित फरार हो गया। इसके बाद कार (एम.एच.-31-ई.के. -9222) चालक भी रक्षंदा को टक्कर मारकर फरार हो गया था। पुलिस ने दोनों आरोपी कार चालकों का पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज की मदद से कार का नंबर पता लगाया। इसके बाद अब अंबाझरी पुलिस ने उक्त दोनों आरोपियों पर मामला दर्ज किया। दोनों कारें जब्त कर ली हैं।

Created On :   30 July 2023 5:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story