- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- दो जुआ अड्डों पर छापा, 17 लोग...
दो जुआ अड्डों पर छापा, 17 लोग गिरफ्तार
- पहले भी क्षेत्र में जुआ अड्डा भरने का वीडियो हो चुका वायरल
- दो जुआ अड्डों पर छापा
- 17 गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, उमरेड. पुलिस स्टेशन के राजुरवाड़ी शिवार में राजुरवाड़ी निवासी सुनद सुरेश वाघमारे (36) गांव में सार्वजनिक जगह पर अपने परिचित लोगों को बुलाकर जुआ अड्डा चलाता है। शुक्रवार को रात करीब 8 बजे के दौरान उमरेड पुलिस ने छापा मारते हुए 52 ताश पत्ते पर हार-जीत की बाजी लगाते 9 लोगों को रंगेहाथ धरदबोचा। जानकारी के मुताबिक मुख्य आरोपी राजुरवाड़ी निवासी सुनद सुरेश वाघमारे (36) गांव के सार्वजनिक स्थान पर पैसे लेकर जुआ अड्डा संचालित करता है। इसकी गुप्त सूचना उमरेड पुलिस को मिली। जिसके आधार पर उमरेड थाने के डीबी पथक ने जाल बिछा कर छापा मारा। मौके पर कवडू कलसकर (20) कावरापेठ, उमरेड, आशीष कवडू गाणार (20) शिरपुर, सुभाष गोविंदा पटेल (58) डब्ल्यूसीएल, उमरेड, जनरलसिंह अमरसिंह दुधानी (43) परसोडी, पांडुरंग मोडकु शंभरकर (51) हेवती, नवनाथ एकनाथ कांबले (53) डब्ल्यूसीएल, उमरेड, संदीप महादेव वरठी (32) वेलसाखरा व राकेश दयाराम लोखंडे (32) हेवती निवासी 52 ताश-पत्ते पर हार-जीत की बाजी लगाते पाए गए। पुलिस ने 8 जुआरी व जुआ अड्डा संचालक सुनद सुरेश वाघमारे ऐसे कुल 9 लाेगों को गिरफ्तार किया। घटनास्थल से नकद 28 हजार रुपए और आरोपी के पास से जुआ के नकद 28 हजार 850 रुपए ऐसे कुल नकद 56 हजार 850 रुपए, 8 मोबाइल, कीमत 75 हजार रुपए ऐसे कुल 1 लाख 32 हजार 370 रुपए का माल जब्त किया। सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर उमरेड पुलिस स्टेशन में धारा 12 मुंबई जुआ अधिनियम, सहधारा 109 भादंवि के तहत मामला दर्ज किया गया। आगे की जांच पुलिस उपनिरीक्षक रवींद्र वाघ कर रहे हैं।
पहले भी क्षेत्र में जुआ अड्डा भरने का वीडियो हो चुका वायरल
बताया जा रहा है कि, मुख्य आरोपी वाघमारे राजुरवाड़ी परिसर मंे जुआ अड्डा संचालित करने के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके है। बावजूद इसके पुलिस विभाग द्वारा कार्रवाई के अभाव में परिसर मंे जुआ अड्डा जोरों पर है। उमरेड पुलिस ने जुआ खेल रहेे मुख्य आरोपी को बाहर रख कर डमी आरोपी दिखाकर पैसे की बड़ी मात्रा में लेनदेन होने की चर्चा गांव में जोरों पर है।
Created On :   9 July 2023 7:07 PM IST