- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- एग्रोविजन फार्मर्स मार्केट का...
एग्रोविजन फार्मर्स मार्केट का केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी ने किया भूमिपूजन

- युवाओं को स्टार्टअप्स में मार्गदर्शन व प्रोत्साहन मिलेगा
- एक सशक्त कृषि ज्ञान का संकुल होगा
Nagpur News. एग्रोविजन का नया भवन केवल ईंट और गारे की संरचना न होकर एक सशक्त कृषि ज्ञान का संकुल होगा। यह स्थान गुणवत्ता आधारित समाज निर्माण की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। ऐसा केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी ने कहा। शनिवार को वर्धा रोड पर प्रस्तावित एग्रोविजन फार्मर्स मार्केट व कम्युनिटी सेंटर का भूमिपूजन गडकरी के हाथों हुआ। इस अवसर पर गडकरी ने कहा कि किसानों के लिए आधुनिक कृषि तकनीकों का प्रचार, प्रशिक्षण और ज्ञान-संवाद का मंच बनी एग्रोविजन संस्था अब और विकसित होने जा रही है। इस संकुल से उल्लेखनीय कार्य करने वाले किसानों का सम्मान, युवाओं को स्टार्टअप्स में मार्गदर्शन और गुणवत्ता को प्रोत्साहन मिलेगा।
सभी सुविधाएं
इस भवन में एक ही छत के नीचे विविध संस्थाओं के कार्यालय होंगे। यहां खासदार सांस्कृतिक महोत्सव समिति, यहां खासदार क्रीड़ा महोत्सव समिति, एसोसिएशन फॉर इंडस्ट्रियल डेवलपपमेंट, स्व. लक्ष्मणराव मानकर स्मृति संस्था,ज्येष्ठ नागरिक प्रतिष्ठान शामिल होंगे। गडकरी ने बताया कि स्व. लक्ष्मणराव मानकर स्मृति संस्था द्वारा गड़चिरोली, मेलघाट जैसे दुर्गम आदिवासी क्षेत्रों में जो कार्य किए जा रहे हैं। उन्हें अब इस इमारत से और अधिक गति मिलेगी। इस भवन से आदिवासी विद्यार्थियों तक शिक्षा, सेवाएं और संसाधन पहुंचाने में सुविधा होगी। यह इमारत न केवल नागपुर, बल्कि पूरे विदर्भ के लिए एक प्रेरणादायी मॉडल बनेगी। प्रास्ताविक रवींद्र बोरटकर ने रखा। संचालन नितीन कुलकर्णी ने किया।
Created On :   13 July 2025 7:06 PM IST