यूनिवर्सिटी : 10 माह में दूसरी बार बदले गए स्थानांतरण के नियम

यूनिवर्सिटी : 10 माह में दूसरी बार बदले गए स्थानांतरण के नियम
  • नियमावली को लेकर शिक्षा वर्ग में छिड़ी बहस
  • बदले गए स्थानांतरण के नियम

डिजिटल डेस्क, नागपुर. राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय ने हाल ही में कॉलेज प्राचार्य व शिक्षकों के स्थानांतरण संबंधी नियम जारी किए हैं, जिसमें प्राचार्य या शिक्षक के स्थानांतरण के लिए कई प्रकार के नियम और बंधन लगाए गए हैं। इस अधिसूचना के जारी होते ही नागपुर के शिक्षण वर्ग में नई बहस छिड़ गई है, क्योंकि ठीक 10 माह पूर्व ही विवि ने स्थानांतरण संबंधी नियम जारी किए थे, जिसमें स्थानांतरण से जुड़ी सभी शर्तों को हटा कर शिक्षा संस्थानों के स्थानांतरण के अधिकार बढ़ा दिए गए थे, लेकिन अब 10 माह के भीतर ही अपने कदम पीछे खींचते हुए विवि ने नई अधिसूचना जारी कर दी, जिसमें स्थानांतरण को लेकर तरह तरह के नियम लागू कर दिए गए हैं।

अपनों पर आई आंच : जानकारी के अनुसार अगस्त 2022 की स्थानांतरण नीति के कारण कई प्राचार्यों और शिक्षकों के आनन-फानन में स्थानांतरण कर दिए गए। अब विवि अधिकारियों के करीबी प्राचार्य-शिक्षकों तक भी इसकी आंच जा पहुंची। जब उनकी शिक्षा संस्था ने स्थानांतरण की कार्रवाई शुरू की, तो विवि प्रशासन ने आनन-फानन में स्थानांतरण के नियम ही बदल दिए। आरोप लगाए जा रहे हैं कि इस अधिसूचना को जारी करने के लिए विवि प्रशासन ने अपनी ही मैनेजमेंट काउंसिल के फैसले को दरकिनार कर दिया है।

मामला इस प्रकार है कि वर्ष 2022 में प्राचार्य और शिक्षकों के स्थानांतरण और इससे जुड़े विवध प्रकार के विवादों को हल करने के लिए नागपुर विवि ने एक विशेषज्ञ समिति गठित की। इस समिति की सिफारिशों को मैनेजमेंट काउंसिल में रखा गया। तत्कालीन सदस्यों के अनुसार प्रस्तावित अधिसूचना में स्थानांतरण पर विविध प्रकार के नियम और शर्तें शामिल थीं। फिर भी चुनिंदा सदस्यों के मत को मान कर विवि प्रशासन ने 18 अगस्त 2022 एक पत्रक निकाला, जिसमें स्थानांतरण से जुड़ी तमाम शर्तें हटा दी गईं। तत्कालीन सदस्यों ने इसका खूब विरोध किया। कहा कि बगैर शर्त स्थानांतरण नीति लागू करने के दुष्प्रभाव होंगे। प्राचार्य-शिक्षकों को प्रताड़ित करने के लिए इसका खूब इस्तेमाल होगा, लेकिन विवि प्रशासन ने इस फैसले को कायम रखा। अब अचानक कुलगुरु ने विवि अधिनियम की धारा 12(8) में उल्लेखित अपनी शक्तियों का हवाला देकर नई अधिसूचना जारी की है। इसके लिए मैनेजमेंट काउंसिल में प्रस्ताव तक नहीं रखा गया है। इस संबंध में विवि अधिकारियों से संपर्क करने पर उन्होंने उत्तर नहीं दिया।

Created On :   10 July 2023 6:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story