विजय रन में सैकड़ों ने लगाई दौड़: सेना ने विजय दिवस मनाया

सेना ने विजय दिवस मनाया
हरी झंडी दिखाकर विजय दौड़ का शुभारंभ

डिजिटल डेस्क, नागपुर। 1971 के युद्ध में पाकिस्तान पर भारतीय सेना की ऐतिहासिक विजय की स्मृति में 16 दिसंबर को कामठी स्थित सेना के यूएम एंड जी सब एरिया मुख्यालय में ‘विजय रन' का आयोजन किया गया। ‘रन फॉर सोल्जर-रन विद सोल्जर' थीम पर आधारित इस मेगा इवेंट का उद्देश्य भारतीय सेना और जनता के बीच संबंधों को मजबूत करने के साथ ही शहीद बहादुर जवानों के प्रति युवाओं के मन में श्रद्धा का भाव जगाते हुए शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करना था। इस अवसर पर गार्ड रेजिमेंट के कमांडेंट ब्रिगेडियर के आनंद ने हरी झंडी दिखाकर विजय दौड़ का शुभारंभ किया। दौड़ 3 श्रेणियों में आयोजित की गई थी, जिसके अंतर्गत 5, 6 और 12.5 किमी दौड़ में कई स्कूल के विद्यार्थी, एनसीसी कैडेटों और सेवारत कर्मचारी सहित लगभग 2300 नागरिकों ने भाग लिया। दौड़ में विजेता शीर्ष 3 प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। यह जानकारी विंग कमांडर रत्नाकर सिंह ने दी है।


Created On :   17 Dec 2023 7:46 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story