- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- जलापूर्ति लाइन बिछाने का काम शुरू,...
जलापूर्ति लाइन बिछाने का काम शुरू, एक माह तक आवागमन नहीं
- सेमिनरी हिल्स से टीवी टॉवर जाने वाला रास्ता बंद
- गायत्री नगर जलकुंभ से जलापूर्ति नहीं
डिजिटल डेस्क, नागपुर. सेमिनरी हिल्स से टीवी टॉवर चौक जाने वाले वाहन चालकों को एक महीने तक घूमकर जाना होगा। फिलहाल एक महीने तक यह मार्ग वाहनों के लिए बंद रहेगा। दरअसल पश्चिम नागपुर और दक्षिण-पश्चिम नागपुर की जलापूर्ति में सुधार करने के लिए नागपुर महानगरपालिका ने केंद्र व राज्य सरकार पुरस्कृत अमृत योजना अंतर्गत सेमिनरी हिल्स से गांधीनगर टी-प्वाइंट तक 1000 मि.मी व्यास की मुख्य पाइपलाइन बिछाने का काम शुरू किया है। इस काम के लिए सेमिनरी हिल्स मुख्य जलकुंभ (एमबीआर) से सीपीडब्ल्यू क्वार्ट्स तक कुल 600 मीटर की पाइपलाइन बिछाने का काम शेष है। इस काम को करने के लिए मनपा ने संबंधित सभी विभागों की अनुमति लेकर मंगलवार, 1 अगस्त 2023 से 1 सितंबर 2023 तक सेंटर प्वाइंट स्कूल से टीवी टॉवर चौक, सेमिनरी हिल्स तक का रास्ता यातायात के लिए बंद किया है। इसके लिए रास्ते पर खुदाई का काम शुरू कर दिया गया है।
गायत्री नगर इएसआर आउटलेट, आईटी पार्क के पास 600 बाय 400 मि.मी व्यास की जलापूर्ति लाइन और 350 मि.मी वॉल्व लगाने के लिए मनपाऔर ओसीडब्ल्यू ने लक्ष्मीनगर जोन में सोमवार, 31 जुलाई को 12 घंटे का शटडाउन लेने का निर्णय लिया है। रात 10 से सुबह 10 बजे तक यह शटडाउन रहेगा। इस शटडाउन के कारण मंगलवार, 1 अगस्त को गायत्री नगर ईएसआर कमांड क्षत्र की जलापूर्ति प्रभावित रहेगी। आईटी पार्क, सुभाष नगर, तुकड़ोजी नगर, कामगार कॉलोनी, बाजीप्रभु देशपांडे ले-आउट, दंभरे ले-आउट, सरस्वती ले-आउट, नेल्को सोसाइटी, गोपाल नगर, गायत्री नगर, मॉडर्न सोसाइटी, विद्या विहार, माटे चौक, पडोले ले-आउट और संभाजी चौक क्षेत्र में जलापूर्ति नहीं होगी। शटडाउन के दौरान टैंकर से भी जलापूर्ति नहीं हो सकेगी।
Created On :   31 July 2023 6:28 PM IST