पिता ने बातचीत बंद की, तो बेटे ने लगा ली फांसी

पिता ने बातचीत बंद की, तो बेटे ने लगा ली फांसी
  • पिता ने बातचीत बंद की
  • ट्यूशन क्लास नहीं जाने से थे नाराज
  • बेटे ने लगा ली फांसी

डिजिटल डेस्क, नागपुर. ट्यूशन क्लास नहीं जाने परपिता ने बेटे से बातचीत बंद कर दी, तो नाराज होकर उसने फांसी लगा ली। उसकी मौत हो गई। मृतक वेद रितेश खेलवतकर (14) है। वह दसवीं कक्षा में पढ़ता था। उसने ट्यूशन क्लास जाना बंद कर दिया था, इसलिए पिता उससे दो-तीन दिन से बात नहीं कर रहे थे। वेद परिवार का इकलौता बेटा था। परिवार में माता-पिता के अलावा बहन है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लालगंज झाड़े चौक, बस्तरवारी हनुमान मंदिर के पास शांतिननगर निवासी रितेश खेलवतकर के 14 वर्षीय बेटे वेद खेलवतकर ने रविवार को घर में दोपहर करीब 1.30 बजे अकेले रहने पर मकान की ऊपरी मंजिल पर कमरे में टावेल से फांसी लगा ली। उसे परिजनों ने उसे नीचे उतारा और मेयो अस्पताल ले, जहां प्राथमिक जांच में डॉक्टरों से उसे मृत घोषित कर दिया। वैद्यकीय सूचना मिलने पर शांति नगर थाने की महिला पुलिस उपनिरीक्षक सावंत ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज कर लिया है।

Created On :   10 July 2023 7:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story