- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- 3 किलो सोना आखिर किसका, दावा करने...
3 किलो सोना आखिर किसका, दावा करने कोई सामने नहीं आया
- दावा करने कोई सामने नहीं आया
- 3 किलो सोना आखिर किसका
डिजिटल डेस्क, नागपुर. चार दिन बीत गए। लगभग 3 किलोग्राम ‘सोना’ पुलिस के हाथ लगा है, लेकिन इस पर दावा करने कोई सामने नहीं आया है। कार्रवाई को लेकर काफी गोपनीयता बरती जा रही है। सूत्रों के अनुसार, अपराध शाखा पुलिस की एक यूनिट किसी अपराधी की तलाश में थी। इस दौरान रेलवे स्टेशन के पूर्वी द्वार के समीप एक संदिग्ध व्यक्ति नजर आया। पूछताछ के बीच उसके पास से यूनिट के हाथ करीब 3 किलो सोना लगा। इसके बाद मामले में गोपनीय ढंग से कार्रवाई होती रही। चर्चा है कि यूनिट 3 के दस्ते ने कार्रवाई की थी। इस दस्ते से जानकारी लेने की कोशिश की गई तो अधिकारी- कर्मचारी कुछ भी बोलने से पहले कतराते रहे, बाद में कहा-कार्रवाई में सोने जैसी पीली वस्तु मिली है। उसकी जांच चल रही है। करीब 4 दिन पहले यह कार्रवाई किए जाने की चर्चा है।
जांच चल रही है
मुमक्का सुदर्शन, उपायुक्त, अपराध शाखा पुलिस विभाग ( डिटेक्शन) के मुताबिक जब्त पीली सामग्री में सोना कितना है, इसकी जांच चल रही है। एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है। वह माल पहुंचाने जा रहा था, तभी पुलिस की गिरफ्त में आ गया। 3 किलो माल में सोना कितना है, इसकी पुष्टि बाकी है।
Created On :   6 Aug 2023 5:20 PM IST