वुमन भास्कर क्लब का ‘वर्ल्ड चॉकलेट-डे’

वुमन भास्कर क्लब का ‘वर्ल्ड चॉकलेट-डे’
  • वॉव...! बड़ा मजा आया
  • अनोखा एहसास चॉकलेट के साथ
  • चॉकलेट बाजार का उठाया लुत्फ

डिजिटल डेस्क, नागपुर. चॉकलेट के शौकीनों को अनोखे चॉकलेट का एहसास हुआ। अनेक फ्लेवर, रंग और डिजाइन की चॉकलेट का आस्वाद लेकर सभी ने कहा वॉव...! बड़ा मजा आया। हेल्दी डेजर्ट तैयार करने के गुर भी सिखाए गए। बड़ों के साथ बच्चों के गेम, फैशन शो, होम मेड चॉकलेट कांटेस्ट आयोजित किए गए। अवसर था वर्ल्ड चॉकलेट-डे का। वुमन भास्कर क्लब और पीआर नागपुर के संयुक्त तत्वावधान में मेडिकल चौक स्थित वीआर में यह आयोजन किया गया। फैशन शो और होम मेड चॉकलेट कांटेस्ट में विजेता को पुरस्कृत भी किया गया।

चॉकलेट बाजार का उठाया लुत्फ :कार्यक्रम स्थल पर चॉकलेट बाजार लगाया गया। शहर के नामचीन चॉकलेट उत्पादक तथा विक्रेताओं ने स्टॉल लगाकर तरह-तरह के चॉकलेट उपलब्ध कराए। चॉकलेट के शौकीनों ने उसका लुत्फ उठाया।

होम मेड चॉकलेट कांटेस्ट विजेता : होम मेड चॉकलेट कांटेस्ट में प्रीति तलाटी प्रथम विजेता रहीं। उन्होंने घरेलू सामग्री से चॉकलेट मॉल तैयार किया। मेवा, तिल, गुड़ तथा चॉकलेट क्रीम का उपयोग कर विविध प्रकार की चॉकलेट बनाई गई। नेहा वाणी द्वितीय और रोहिणी देशकर तृतीय रहीं। उन्हें नकद पुरस्कार दिए गए। अरुणा शाहा और साहिल बडनोरे को प्रोत्साहन पुरस्कार प्रमाणपत्र और सभाी प्रतिभागी को रिटर्न गिफ्ट दिए गए।

हेल्दी डेजर्ट वर्कशॉप में सैकड़ों सहभागी हेल्दी डेजर्ट वर्कशॉप में कुकरी एक्सपर्ट शेफ नीरज जैन ने तरह-तरह की चॉकलेट बनाने के गुर सिखाए। सैकड़ों महिलाओं ने वर्कशॉप में सहभागी होकर चॉकलेट बनाने की कला आत्मसात की।

इनका रहा सहयोग

निराली कुकरी एंड बेकरी इंस्टीट्यूट प्रायोजक तथा एसोसिएशन पार्टनर रोकड़े ज्वेलर्स का सहयोग रहा। श्री बैद्यनाथ आयुर्वेद भवन प्रा. लि. और माहेश्वरी ठंडाई शरबत की ओर से पुरस्कार दिए गए।

फैशन शो में ऐश्वर्या वर्मा और नियती दवे विजेता

बच्चों और महिलाओं के फैशन शो का आयोजन किया गया। महिलाओं के गुट में ऐश्वर्या वर्मा विजेता रहीं। शुभांगी नानवटकर प्रथम रनरअप और ज्योत्सना नगराले द्वितीय रनरअप रहीं। कोमल शर्मा को विशेष पुरस्कार दिया गया। बच्चों के फैशन शो में नियती दवे प्रथम, कियारा प्रेमानी द्वितीय और आरना अग्रवाल तृतीय रहीं। शक्ति मेहता और अनव वैद्य को प्रोत्साहन पुरस्कार दिए गए। निर्णायक की भूमिका कुकरी एक्सपर्ट शेफ नीरज जैन, एंफ्लूएंजर्स फूड ब्लॉगर डॉ. नेहा रहाटे, मॉडल एंड एंफ्लूएंजर्स राशी गुप्ता ने निभाई। विजेताओं को वीआर नागपुर के जनरल मैनेजर पोण्णूस्वामी प्रभाकरण तथा दैनिक भास्कर के समन्वय संपादक आनंद निर्बाण के हस्ते पुरस्कारों से नवाजा गया। वुमन भास्कर क्लब की चेयरपर्सन नेहा अग्रवाल की विशेष उपस्थिति रही। इस अवसर पर वुमन भास्कर क्लब अध्यक्ष मीना जैन, सदस्य पूनम तिवारी, प्रतीक्षा चौरसिया, वर्षा शर्मा, किरण मुंदड़ा, अनामिका मोदी उपस्थित थीं।

प्रतिभा को निखार

प्रीति तलाटी, चॉकलेट कांटेस्ट विजेता के मुताबिक हेल्दी डेजर्ट थीम पर घर में उपलब्ध वस्तुओं से चॉकलेट बनाई। दैनिक भास्कर के कांटेस्ट के बहाने महिलाओं को प्रतिभा निखारने का अवसर मिला।

अनोखा आयोजन

ऐश्वर्या वर्मा, फैशन शो विजेता के मुताबिक मैं मिस महाराष्ट्र फैशन शो विजेता हूं। दैनिक भास्कर का अनोखा आयोजन है। इसमें सहभागी होकर बहुत अच्छा लगा। महिलाओं को प्रोत्साहित करने विविध आयोजन होने चाहिए।

पसंद और स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखा गया

नीजर जैन, स्पर्धा परीक्षक के मुताबिक चॉकलेट-डे पर चॉकलेट कांटेस्ट में प्रतिभागी ने एक से बढ़कर एक चॉकलेट ले आए। खास बात रही कि बच्चों की पसंद के साथ स्वास्थ्य का भी विशेष ध्यान रखा गया।

परंपरा से हटकर बनाए

डॉ. नेहा रहाटे, स्पर्धा परीक्षक के मुताबिक के मुताबिक यूनिक टॉइप और फ्लेवर के चॉकलेट कांटेस्ट में सहभागी किए गए। पारंपरिक चॉकलेट से हटकर ऐसे भी चॉकलेट बनाए जा सकते हैं, यह प्रतिभागियों ने दिखा दिया।


Created On :   10 July 2023 6:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story