महिला सर्राफा व्यापारी से कट्टे कीे नोंक पर लूट

महिला सर्राफा व्यापारी से कट्टे कीे नोंक पर लूट
  • घर के सामने से नकदी और आभूषणों से भरी बैग छीनकर भागे लुटेरे
  • दोपहिया वाहन पर सवार थे तीन नकाबपोश
  • आंखों में मिर्ची पाउडर झोंककर दिया घटना को अंजाम

डिजिटल डेस्क, नागपुर. रामेश्वरी में शनिवार की रात तीन नकाबपोशों ने कट्टा दिखाकर महिला सर्राफा व्यापारी की आंखों में मिर्ची पाउडर झोंककर लूट लिया। नकदी और आभूषणों से भरी बैग छीनकर भाग गए। सर्राफा व्यापारी के घर के सामने हुई इस घटना से लुटेरों के हौसले कितने बुलंद हैं इसका सहज अंदाजा लगाया जा सकता है। घटना का पता चलते ही आला पुलिस अधिकारी सदल-बल मौके पर पहुंचे। समाचार लिखे जाने तक अजनी थाने में प्रकरण दर्ज होना बाकी था।

कट्टा दिखाकर जान से मारने की धमकी दी रामेश्वरी निवासी शशि सोनी (50) नामक महिला की सुभद्रा नाम से सर्राफा दुकान है। घटना वाले दिन रात करीब 8.30 बजे उसने दुकान बंद की और करीब पंद्रह मिनट के भीतर वह शताब्दी चौक से होते हुए रामेश्वरी में अपने घर पहुंची। घर के सामने ही दोपहिया वाहन पर आए तीन नकाबपोश लुटेरों ने शशि को घेर लिया और देसी कट्टा दिखाकर शोर मचाने पर उसे जान से मारने की धमकी दी। शशि कुछ समझ पाती इसके पूर्व ही लुटेरों ने उसकी आंखों में मिर्ची पाउडर झोंक दिया और उससे बैग छीनकर भाग गए।

बैग में 5 तोले सोना, 7 किलो चांदी और 40 हजार नकद थे

बैग में पांच तोले सोने के आभूषण, 6 से 7 किलाे चांदी और 30 से 40 हजार रुपए की नकदी थी। इस दौरान शशि की चीख सुनकर आस-पड़ोस के लाग बाहर दौडें, लेकिन तब तक लुटेरे भाग चुके थे। घटना को टीप देकर अंजाम देने की आशंका है। बताया जा रहा है कि, शशि और उसके परिवार ने करीब 3-4 माह पहले ही सर्राफा दुकान खोली है। शशि की बहन पुलिस विभाग में है। घटना का पता चलते ही निरीक्षक नितीन फटांगले, उपनिरीक्षक स्वाति माली आदि सदल-बल मौके पर पहुंचे। आरोपियों की तलाश में परिसर में फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

Created On :   30 July 2023 5:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story