स्वाइन फ्लू से ही महिला की मौत, हुई पुष्टि

स्वाइन फ्लू से ही महिला की मौत, हुई पुष्टि
  • जनवरी से अब तक 24 मरीज, 4 की मौत
  • मृत्यु विश्लेषण समिति ने की पुष्टि
  • बरतें सावधानी, रखें ध्यान

डिजिटल डेस्क, नागपुर. स्वाइन फ्लू मृत्यु अन्वेषण समिति की बैठक में मानेवाड़ा के बुजुर्ग की स्वाइन फ्लू से मौत की पुष्टि हुई है। मनपा के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नरेन्द्र बहिरवार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सभी दस्तावेजों की जांच के बाद यह पुष्टि की गई। बैठक में संक्रमण रोग अधिकारी डॉ. गोवर्धन नवखरे, इंदिरा गांधी शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय की सहयोगी प्राध्यापक डॉ. नीलिमा वानखेडे, डॉ. दीपाली वाठ, डॉ. तपन बडोले उपस्थित थे।

परिसर में कोई संक्रमित नहीं : मई माह में निजी अस्पताल में भर्ती बुजुर्ग महिला की 27 जून को मृत्यु हुई थी। बैठक के दौरान समिति सदस्यों ने मेडिकल दस्तावेजों की जांच और उपचार का विवरण देखने के बाद स्वाइन फ्लू से मौत को मान्य किया। बुजुर्ग की मौत स्वाइन फ्लू के बाद अन्य बीमारियों के चलते हुई दिक्कत से हुई है। मृतक 70 वर्षीय महिला होने के साथ ही मधुमेह एवं रक्तचाप की बीमारी से पीड़ित थी। मृतका के परिजनों के साथ ही परिसर के 100 घरों का सर्वेक्षण किया गया। इस जांच में कोई भी संक्रमित नहीं पाया गया है।

जनवरी से अब तक 24 मरीज, 4 की मौत

शहर में जनवरी 2023 से अब तक 24 स्वाइन फ्लू मरीज पाए गए हैं। जनवरी में 8, फरवरी में 2, मार्च में 6, अप्रैल और मई में 4 मरीजों का समावेश है। इन मरीजों में से जनवरी में 1 और मई माह में 3 समेत कुल 4 मरीजों की मौत हो चुकी है। शहर में अब तक 20 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। इस माह मृत बुजुर्ग को लेकर प्रशासन का दावा है कि स्वाइन फ्लू समेत अन्य बीमारियों के चलते मरीज की मौत हुई है। स्वाइन फ्लू का अंदेशा होते ही समीप के मनपा अस्पताल में संपर्क करने का आह्वान स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नरेंद्र बहिरवार ने किया।

बरतें सावधानी, रखें ध्यान

लगातार साबून और स्वच्छ पानी से हाथ धोएं

सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें

भीड़ में जाने से परहेज करें

भीड़ में जाएं, तो मास्क का इस्तेमाल करें

खांसने और छींकने के दौरान रूमाल रखें

पौष्टिक आहार लें

Created On :   13 July 2023 6:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story