जिस महिला की वजह से मामला थाने पहुंचा, उसी ने मांगा पुलिस प्रोटेक्शन

जिस महिला की वजह से मामला थाने पहुंचा, उसी ने मांगा पुलिस प्रोटेक्शन
  • बालिका को खरीदने और बंधक बनाकर प्रताड़ना देने का मामला
  • आरोपी को वीआईपी ट्रीटमेंट देने का आरोप

डिजिटल डेस्क, नागपुर. मासूम बालिका खरीदी-बिक्री, बंधक बनाकर रखने व यौन प्रताड़ना देने के मामले में गुरुवार को गंभीर मोड़ आ गया। इस मामले में जांच अधिकारी को हटा दिया गया है। जिस महिला की वजह से यह मामला थाने पहुंचा उसने खुद की जान को खतरा बताते हुए पुलिस संरक्षण देने की मांग की है।

आरोपी को वीआईपी ट्रीटमेंट देने का आरोप

पुलिस की कार्यप्रणाली के चलते आरोपी के हौसले बुलंद हैं, क्योंकि थाने में आरोपी अरमान को वीआईपी ट्रीटमेंट देने का आरोप है। जिसके चलते इस महिला ने खुद व परिवार की जान को खतरा बताते हुए पुलिस संरक्षण देने की मांग की है। इस प्रकरण को लेकर परिसर के कुछ लोग पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार व थाने में भी गए। उन्होंने जांच को लेकर नाराजगी जताई है। लोगों की नाराजगी के बाद जांच अधिकारी को हटा दिया गया है।

खुद थानाधिकारी कर सकते हैं जांच : मामले की जांच अब खुद थानाधिकारी राजपूत करने वाले हैं। इससे भी लोगों की नाराजगी दूर नहीं हुई है, क्योंकि थानेदार की छवि भी लोगों की नजरों में ठीक नहीं है। लोगों की मांग है कि, जिस पिता ने तीन वर्ष तक बच्ची की खोज खबर नहीं ली, उस पर भी पुलिस कार्रवाई करे। हालांकि चाइल्ड लाइन व पुलिस पिता से पूछताछ कर रही है। पिता जब बेटी के सामने पहुंचा, बेटी फफककर रो पड़ी।

50 हजार रुपए में खरीदा था : अथर्व नगरी क्र.-3 रो हाउस निवासी रियल इस्टेट कारोबारी आरोपी अरमान खान और उसका साला अजहर खान है। कोरोना काल के बाद अरमान पत्नी हिना के बंगलुरु स्थित मायके के नौकर को 50 हजार रुपए देकर पीड़ित 10 वर्षीय बालिका को नागपुर लाया था। उस पर अमानवीय जुल्म िकए गए। बालिका को बंधक बनाकर खान परिवार बंगलुरु गया, तब इस मामले का पर्दाफाश हुआ था। परिसर में रहने वाली एक महिला की वजह से यह मामला हुड़केश्वर थाने पहुंचा था।

Created On :   8 Sept 2023 6:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story